Wednesday, April 2, 2025

पीएम मोदी की विदेश यात्रा मनमोहन से ज्यादा, लेकिन ‘खर्च’ फिर भी कम

नरेंद्र मोदी साल 2014 में प्रधानमंत्री बने थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कई देशों की यात्रांए की थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साल 2009 से 2014 तक जितनी यात्राएं की थी पीएम मोदी ने उससे ज्यादा यात्राएं की हैं.  लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री मोदी की यात्राओं के लिए किराए पर लिए गए चार्टर्ड विमानों का खर्च मनमोहन सिंह के कार्यकाल से भी कम है. राज्यसभा में कांग्रेस सासंद संजय सिन्ह ने दोनों पीएम की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च और उनके साथ कितने लोग गए थे इसकी जानकारी मांगी थी.

ये भी पढ़े – Universal Basic Income: हर महीने आपके खाते में आने वाले हैं पैसे! ये है मोदी स्कीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में 48 विदेश यात्राएं की है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 38 विदेश यात्राएं की थी. पीएम मोदी के चार्टर्ड विमान को किराए पर लेने का खर्चा 429.28 करोड़ रुपये रहा. जो कि मनमोहन सिंह से 64 करोड़ रुपये कम है. वहीं विदेश मंत्रायल ने अपने जवाब में कहा कि चार यात्राओं के लिए चार्टर्ड विमान के 19.32 करोड़ रुपये के बिल को इस साल पास नहीं किया गया है. अगर विदेश यात्राओं और विमान के खर्च को जोड़ दिया जाए तो यह राशी 2,450 करोड़ रुपये हो जाती है.

ये भी पढ़े – अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’

मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि पीएमओ पर विमान के रखरखाव पर खर्च हुए 375.29 करोड़ रुपये का बिल बकाया हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में विमान के रखरखाव का खर्च पूर्व पीएम की तुलना में 731.58 करोड़ रुपये ज्यादा रहा. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विमान के रखरखाव पर 842.6 करोड़ रुपये खर्च हुए थे जबकि पीएम मोदी के शासन में 1,574.18 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

ये भी पढ़े – सिर्फ एक हार से टूटा भरोसा, अपनों के निशाने पर आ गए हैं नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के विदेश यात्रा का खर्च पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से ज्यादा हो सकता है. क्योंकि मंत्रालय ने कहा है कि उसे मई से लेकर नवंबर तक इस साल की गई यात्राओं का बिल नहीं मिला है. पीएम मोदी इस साल का मई में नेपाल, रवांडा, युगांडा की यात्रा पर गए थे. जुलाई के महीने में दक्षिण अफ्रीका जुलाई और नवंबर में की गई मालदीव की यात्रा शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles