श्रीनगर: जामिया मस्जिद में लहराया ISIS का झंडा, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शुक्रवार को नकाबपोश लोगों ने ISIS झंडा दिखाया. इस दौरान इन लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नकाबपोश हुर्रियत नेता मीरवइज उमर फारूक मजहबी के तकरीर देने वाली जगह पर चढ़कर हल्ला मचा रहे हैं. झंडा उस वक्त लहराया गया, जब मीरवाइज उमर फारूक मजहबी भाषण देने के बाद मस्जिद से निकले ही थे.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: जामिया मस्जिद में लहराया ISIS का झंडा, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

श्रीनगर के संवेदनशी नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद के इस वीडियो में झंडा लहराने के साथ-साथ भारत विरोधी नारेबाजी भी की जा रही है. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने नकाबपोशों को रोकने की कोशिश की. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गई है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: अंबाला में कोहरे ने ली 7 की जान, 4 घायल, दो गड़ियों में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

पहले भी हो चुका है ऐसा

घाटी में ISIS का झंडा लहराने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी श्रीनगर में कई बार ISIS का झंडा दिखाया गया है. वहीं इसी मस्जिद के बाहर दो साल पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें: अकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’

ये भी पढ़ें: मुंबई की कमला मिल के पास इमारत में लगी आग, पहुचीं दमकल की 5 गाड़ियां

Previous articleशेल्टर होम : सजा के नाम पर बच्चियों के प्राइवेट पार्ट्स में डाला जाता था मिर्च पाउडर
Next articleपीएम मोदी की विदेश यात्रा मनमोहन से ज्यादा, लेकिन ‘खर्च’ फिर भी कम