Monday, March 31, 2025

उधमपुर में बोले प्रधानमंत्री, मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर हिस्से में जाकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर के उधमपुर पहुंचे जहां उन्होंने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। ऊधमपुर में आशीर्वाद देने आए मेरे परिवारजनों को मोदी की गारंटी है कि अगले 5 वर्षों में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। पीएम बोले, मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी।

पीएम ने लोगों से कहा कि आपको याद है कि कैसे कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुरकंडी बांध को दशकों तक लटकाए रखा था। जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे, गांव अंधेरे में थे, लेकिन हमारे हक का रावी का पानी पाकिस्तान जा रहा था। मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और इसे भी पूरा करके दिखाया है।

पीएम ने विपक्ष के इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां विकास की भी विरोधी हैं और विरासत की भी विरोधी हैं। कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर बीजेपी के लिए चुनावी मुद्दा है। राम मंदिर ना चुनाव का मुद्दा था, ना है और ना होगा। राम मंदिर का संघर्ष तो तब से हो रहा था, जब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। राम मंदिर का संघर्ष तो 500 साल पुराना है, जब चुनाव का कोई नामोनिशान नहीं था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। जब सरकार मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि 1992 में एकता यात्रा के दौरान मेरा यहां भव्य स्वागत हुआ था। उस समय हमारा मिशन कश्मीर के लाल चौक पर ‘तिरंगा’ फहराना था। आप सभी को जो कुछ झेला है, 2014 में मैंने उससे हर किसी को राहत दिलाने की गारंटी दी थी। मोदी ने वह गारंटी पूरी की। यह पहली बार है जब आतंकवाद, अलगाववाद, पथराव, सीमा पार से गोलीबारी चुनाव के मुद्दे नहीं हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी बोले, मैंने आप लोगों से कहा था कि मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 साल की समस्याओं का समाधान करके दिखाऊंगा। मैंने यहां की माताओं और बहनों को सम्मान की गारंटी दी थी। गरीब की दो वक्त की रोटी की चिंता न करनी पड़े इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles