नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधी रात को वाराणसी में सड़कों पर दौरा देखा गया। इस मौके पर पीएम का साथ देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देखा गया। आधी रात के दौरे के फोटोज की सामने आ गई है,जिसमें पीएम मोदी कोर्ट में हाथ डाले दिख रहे हैं। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स भी फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Upon landing in Kashi, inspected the Shivpur-Phulwaria-Lahartara Marg. This project was inaugurated recently and has been greatly helpful to people in the southern part of the city. pic.twitter.com/9W0YkaBdLX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2024
पीएम मोदी ने खुद फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- “काशी में उतरकर शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रही है”। एक फोटोज में सीएम योगी और पीएम मोदी साथ में आसमान की तरह देखते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी फोटोज तो खूब पसंद कर रहे हैं।
What a energy you have sir, whole day worked in gujarat and at this time inspecting kashi development work, which shows your dedication,commitment as a PM of India and as a MP of kashi.
Pl take rest as well sir🙏 pic.twitter.com/q3S5X4mCg7— Nishant🇮🇳 (@iNishant4) February 22, 2024
एक यूजर ने पीएम की फोटो को पोस्ट कर लिखा- आप में कितनी ऊर्जा है सर, पूरे दिन गुजरात में काम किया और इस समय काशी के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं, जो भारत के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद के रूप में आपके समर्पण, प्रतिबद्धता को दर्शाता है… एक दूसरे यूजर ने लिखा- रात 9 बजे वह गुजरात से निकले और 11 बजे काशी पहुंचे और फिर सीधे विकास कार्यों का जायजा लेने निकल पड़े…क्या बात है… और उनकी उम्र 73 साल है….।
He left Gujarat at 9 o'clock in the night, arrived in Kashi at 11 o'clock, and then went straight to assess the development work.
Dedication 💯
And He is 73 years old.
— Mohit Suryavanshi (@IMAntiSecular) February 22, 2024
एक यूजर ने लिखा- काशी आपका परिवार है, इसलिए आप सदैव काशी के हृदय में निवास करते हैं। एक अन्य ने लिखा- बिना थके बिना रुके 24×7 प्रधान सेवक मोदी जी जनता की सेवा में लगे हुए हैं। बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल काशी में हैं, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे।