किसी को दबाने या डराने का इरादा नहीं, देश के लिए लेता हूं फैसले: पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में 2047 के अपने विजन समेत मोदी की गारंटी और राहुल गांधी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने 2047 तक के विजन के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे पास कई बड़ी योजनाओं का खाका तैयार है। मेरे फैसलों से देश के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे द्वारा लिए गए फैसले किसी को डराने या किसी को दबाने के लिए नहीं होते हैं। मेरे द्वारा लिए गए सभी फैसले देश हित में और विकास के लिए लिए जाते हैं। पीएम ने कहा कि मेरे कुछ कठोर फैसले देश के सर्वांगीण विकास के लिए लिए गए हैं।

पीएम ने कहा कि मैंने अपने दस साल के कार्यकाल में बहुत कुछ किया, लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे पास आने वाले 100 दिनों के काम का लेखा जोखा तैयार रखा है। सरकार बनने के पहले ही दिन से इसपर अमल होना शुरू हो जाएगा। पीएम ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देशवासी देश की जिम्मेदारी आपको देते हैं तो फोकस सिर्फ देश होना चाहिए। पूर्व की सरकारें देश को किनारे कर अपने परिवार की जड़ों को संभालने में लगी रहीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी मिटाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेताओं को सोच समझकर अपनी बात बोलनी चाहिए कि जो वो बोल रहे हैं उसे पूरा कर पाएंगे। पीएम बोले, मैं मानता हूं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है क्यों कि देश की जनता जानती है मोदी जो कहता है वह करता है। पीएम बोले, मैंने 370 हटाने का वादा पूरा किया। मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई। जबकि विपक्ष के नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles