नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में 2047 के अपने विजन समेत मोदी की गारंटी और राहुल गांधी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने 2047 तक के विजन के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे पास कई बड़ी योजनाओं का खाका तैयार है। मेरे फैसलों से देश के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे द्वारा लिए गए फैसले किसी को डराने या किसी को दबाने के लिए नहीं होते हैं। मेरे द्वारा लिए गए सभी फैसले देश हित में और विकास के लिए लिए जाते हैं। पीएम ने कहा कि मेरे कुछ कठोर फैसले देश के सर्वांगीण विकास के लिए लिए गए हैं।
#WATCH | "I have big plans…kissi ko darne ki zaroorat nahin hai. My decisions are not made to scare anyone or to diminish anyone. They are made for the overall development of the country," says PM Modi on his “Abhi toh trailer hai” remark on 10 years of work. pic.twitter.com/HLY25o5KlG
— ANI (@ANI) April 15, 2024
पीएम ने कहा कि मैंने अपने दस साल के कार्यकाल में बहुत कुछ किया, लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे पास आने वाले 100 दिनों के काम का लेखा जोखा तैयार रखा है। सरकार बनने के पहले ही दिन से इसपर अमल होना शुरू हो जाएगा। पीएम ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देशवासी देश की जिम्मेदारी आपको देते हैं तो फोकस सिर्फ देश होना चाहिए। पूर्व की सरकारें देश को किनारे कर अपने परिवार की जड़ों को संभालने में लगी रहीं।
#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi, PM Modi says, “Unfortunately, these days we see there is no commitment and responsibility towards one word. You must have seen old videos of a leader circulating, where his every thought is contradictory. When people see this, they think… pic.twitter.com/1fWhQsmLhW
— ANI (@ANI) April 15, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी मिटाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेताओं को सोच समझकर अपनी बात बोलनी चाहिए कि जो वो बोल रहे हैं उसे पूरा कर पाएंगे। पीएम बोले, मैं मानता हूं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है क्यों कि देश की जनता जानती है मोदी जो कहता है वह करता है। पीएम बोले, मैंने 370 हटाने का वादा पूरा किया। मुस्लिम बेटियों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई। जबकि विपक्ष के नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया।