PM मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "… 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है… मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है…… pic.twitter.com/xxqX2L3vSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आते ही सांवलिया सेठ, भारत माता के जय के उद्घोष किए। पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा है वह आज यहां चित्तौड़गढ़ में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं खुली जीप में नहीं आता तो मुझे पता नहीं चलता कि चित्तौड़गढ़ में इतनी भीड़ है। मौके पर वसुंधरा राजे, अर्जन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड सहित राजस्थान के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि जनता ने यह एलान कर दिया है कि राजस्थान बचाएंगे भाजपा सरकार लाएंगे। गहलोत सरकार पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की साख को पांच साल में गहलोत सरकार ने तबाह कर दिया है।