94वीं अटल जयंती: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने देश को समर्पित किया ‘सदैव अटल’ स्मारक

नई दिल्ली: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 25 दिसंबर मंगलवार को 94वीं जयंती है. इस मौके पर उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट के पास स्थित सदैव अटल स्मृति स्थल पर आयोजित प्रार्थना में हिस्सा लेंगे.

ये हैं इस स्थल की खासियत

आज अटल बिहारी की 94वीं जयंती पर देश को ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल समर्पित किया जाएगा, तो वहीं इसकी कई विशेषताएं हैं. इसके चारों ओर तीन मीटर की नौ दीवारें बनाई गई हैं. जिन पर लगाए ग्रेनाइट पर सुनहरे अक्षरों में अटल जी की प्रमुख कविताओं की पंक्तियों को लिखा भी गया है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने लखनऊ में खरीदी करोड़ों की जमीन, फिल्म और स्पोर्ट्स का करेंगे काम

वहीं समाधि बनाने के लिए पर्यावरण का खास ध्यान रखा गया है और एक भी पेड़ नहीं काटा गया है. यहां तक कि जिस वीआइपी रास्ते में पेड़ आ रहे थे, उन पेड़ों को बचाने के लिए सड़क को मोड़ दिया गया है. साथ ही समाधि स्थल पर रोशनी के लिए सुंदर दिखने वाली लाइटें लगाई गई हैं. गौरतलब, है कि लंबी बीमारी के चलते अटल जी का निधन 93 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अगस्त महीने में हुआ था.

Previous articleनोएडा सेक्टर-58 में खुले में नमाज पर लगी रोक, पुलिस ने जारी किया नोटिस
Next articleESIC Recruitment : निकली स्टेट वाइज वेकैंसी, ऑनलाइन करें अप्लाई