यूपी के कौशांबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 30 साल बाद हिन्दुस्तान को स्थिर सरकार देने का अगर किसी को क्रेडिट जाता है, तो सबसे पहले मेरे उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को जाता है। राजनीतिक पंडितों, राजनेताओं ने तो मान लिया था कि अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन ही नहीं सकती, लेकिन जनता ने उनकी बात, उनके अनुभव को मुट्टी में मिला दिया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी बड़ा बयान दिया।
कौशांबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार
ये मेरा सौभाग्य है की उत्तर प्रदेश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया है। जिस विश्वास को लेकर आपने मुझे बिठाया था उस विश्वास को पूरा करने और हर नीव को मजबूत करने का काम मैं लगातार करता रहा हूं।
इस चुनाव की एक विशेषता है कि कई साल तक देश में राज करने वाली कांग्रेस जिसके पास कई संसाधन हैं, इसके बावजूद कांग्रेस सबसे कम सीटों पर इस चुनाव में लड़ रही है। कर्नाटक में सरकार बनने के दिन गठबधंन वालों ने हाथ मिलाये थे, लेकिन बेंगलुरु से दिल्ली आते-आते ही ये एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गये।
अभी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश में जो 2 काली जैकेट पहनकर घूम रहे थे, वो दोनों आज एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। पिछले चुनाव में सपा-बसपा जो दुश्मन थे, वो आज बचने के लिए खेल, खेल रहे हैं।
भारत की सरकार बनाने के लिए पहली बार जो वोट देने वाले हैं, वो हमारे नौजवान ओजस्वी हैं, तेजस्वी हैं, वे जवान हैं, उनके सपने भी जवान हैं। ऐसे नौजवानों का सपना है कि हमारा हिंदुस्तान भी नंबर एक बने। इस चुनाव में बहुत बड़ी मात्रा में ऐसे नौजवान मतदान करने वाले हैं।
महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP साथ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन शरद पवार और राहुल गांधी को किसी ने एक साथ देखा क्या? बिहार में लालू यादव और राहुल गांधी साथ चुनाव लड़ रहें हैं लेकिन किसी ने उन्हें कहीं भी एक साथ देखा क्या?
जब सरकार बदलती है, नीयत बदलती है तब कैसा परिणाम आता है। वो प्रयागराज के कुंभ मेले ने इस बार दिखा दिया है। पहले कुंभ मेले में अखाड़ों के बीच लड़ाइयों की खबरें आती थी, इस बार सबने मिल-जुलकर कुंभ को सफल बनाया। पहले कुंभ में भ्रष्टाचार की खबरें आती थी, इस बार कुंभ मेले में एक भी आरोप नहीं लगा और शान से माथा ऊंचा हो गया।
जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तो वो एक बार कुंभ मेले में आये थे। तब पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार थी। तब अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग कुचलकर मारे गए थे। लेकिन पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, उसके लिए ये खबर दबा दी गई।
उस समय की मीडिया ने भी उन खबरों को दिखाने की हिम्मत नहीं जुटाई थी, उन परिवारों को जिन्होंने अपनों को खोया था, उन्हें एक रुपया नहीं मिला। ये सिर्फ भगदड़ नहीं थी, भगदड़ के बाद जो हुआ, वो असंवेदनशीलता का जुल्म था।
कुंभ में जिन लोगों ने सफाई की उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान रहा। उन लोगों ने कुंभ में सफाई के प्रति लोगों की सोच बदल दी। इन सफाई करने वाले भाइयों-बहनों के पैर धोकर मुझे जो पुण्य मिला है, वो मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
ये धरती भगवान बुद्ध से जुडी हुई हैं और बुद्धिस्ट टूरिज्म हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। जितना ज्यादा इस क्षेत्र को हम जोड़ सकेंगे, हम यहाँ की आर्थिक व्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
महामिलावटी लोग जातिवाद, वंशवाद को बढ़ावा देने वाले हैं। ये वही लोग हैं, जिनके लोग या तो बेल पर हैं या जेल पर है। क्या ऐसे लोग देश का भला कर सकते हैं।
जैसे नमक के बिना कोई खाना नहीं बनता वैसे ही मेरे लिए नमक की तरह हर जगह फैल जाना और हर किसी का भला करना यही मेरा काम है।
मैंने सभी जातियों के लिए काम किया है। सब जातियां मेरी हैं। देश का भला जाति के आधार पर रेवड़ियां बांटकर नहीं होगा। सबका भला करने से ही देश का भला होने वाला है।
आपके वोट की ताकत ने इस चौकीदार को मजबूत बनाया और चौकीदार मजबूती से देश की चौकीदारी कर रहा है। आज 8 सीट, 20 सीट, 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। अरे, विपक्ष का नेता बनने के लिए भी 50 से ज्यादा सीटें चाहिए होती हैं और ये प्रधानमंत्री बनने के लिए कमर कस के खड़े हैं।
आजकल प्रधानमंत्री बनने के लिए हर गली मोहल्ले में कोई न कोई उभर कर आ रहा है और वो प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन आप मुझे बताइए, प्रधानमंत्री बनने के लिए जो इतने चेहरे दिख रहे हैं उनमें से कौन सा चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है।
पहले की सरकार में देश के अलग-अलग हिस्सों में बम धमाके होते थे। लेकिन पिछले पांच वर्षों में ये बम धमाके बंद क्यों हो गये? ये बम धमाके बंद होने का कारण आपका वोट है। आपके वोट की ताकत है कि आपने इस चौकीदार को प्रधानमंत्री बनाया और ये चौकीदार डटकर चौकी कर रहा है।
आप सबसे मेरा आग्रह है कि आप कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाइये। आप जब कमल का बटन दबाएंगे तो आपका हर एक वोट मोदी जी के खाते में जायेगा।
ये भाजपा की विशेषता है कि हमारे लिए कार्यकर्ता से बड़ा दल होता है और दल से बड़ा देश होता है। हम देश के लिए जीने वाले लोग हैं। अगर आप 11 घंटे काम करेंगे तो आपका ये चौकीदार 12 घंटे काम करेगा। आप 15 घंटे काम करेंगे तो मैं 16 घंटे काम करुंगा। मैंने वादा किया है कि मैं आपसे 1 घंटा ज्यादा काम करूंगा।