हीरो की 17 इंच के टायर वाली सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक लॉन्च, जानिए क्या हैं खूबियाँ

हीरो एक्सपल्स 200

बाइक निर्माता कम्पनी हीरो ने अपनी दो शानदार बाइक एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T को लॉन्च कर दिया है. हीरो मोटोकार्प ने एक्सपल्स 200 को पहली बार 2017 EICMA मोटरसाइकिल शो और 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. बताया जा रहा है कि एक्सपल्स 200 देश की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक होगी.

यह भी पढ़ें: 

एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T में मुख्य अन्तर-

  • एक्सपल्स 200 के कार्बोरेटेड वर्जन की कीमत 97000 और फ्यूल इन्जेक्टेड मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपये है. जबकि एक्सपल्स 200T सिर्फ कार्बोरेटेड इंजन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 94000 रुपये है.
  • एक्सपल्स 200 में 21 और 18 इंच का व्हील कॉम्बो है, जबकि एक्सपल्स 200T में फ्रंट और रियर टायर 17 इंच के हैं.
  • एक्सपल्स 200 में 795 mm की सीट हाइट मिलती है, जबकि एक्सपल्स 200T में 825 mm की सीट हाइट मिलती है.
  • एक्सपल्स 200 का वजन 154 किलो है, जबकि एक्सपल्स 200T का वजन 150 किलो है.

यह भी पढ़ें: 21 मई को लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, इस दिन से शुरू हो रही बुकिंग

दोनों में समानताएं-

  • 6 CC सिंगल सिलेण्डर इंजन
  • 4 bhp पॉवर और 17.1 Nm पीक टॉर्क
  • 5 स्पीड गीयर बॉक्स
  • 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क
  • रियर मोनोशॉक
  • सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ 276 mm का फ्रंट और 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक सेटअप
  • न्यू ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल डैशबोर्ड

यह भी पढ़ें: ज्यादा पॉवर के साथ लॉन्च हुई मारुति Ertiga, जानें नयी कीमत

Previous articleप्रियंका गांधी ने पहली बार बीजेपी को हराने की रणनीति का किया खुलासा
Next articleकौशांबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, नेहरू के दाग क्यों छुपाए