सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे फेक वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक, बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया, एआई और फेक वीडियो को लेकर बात की। पीएम ने कहा कि आज दुनिया में जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनमें एक नाम आपके मोदी का भी है। मैंने सोशल मीडिया का हमेशा सकारात्मक इस्तेमाल किया है, समाज से जुड़ने के लिए और अपनी बात आप तक पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया है। लेकिन जो लोग चुनाव हार गए हैं, मैदान खो चुके हैं, ये लोग टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके फर्जी वीडियो बना रहे हैं।

पीएम बोले, ये लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके मेरी आवाज में वीडियो बना रहे हैं, इससे बहुत बड़ा खतरा पैदा हो रहा है। मैं आपसे अपील करता हूं कोई भी फेक वीडियो आपकी जानकारी में आए आप उसकी रिपोर्ट करें, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में अमिताभ बच्चन की आवाज में ऐसी बातें चलाई गईं कि उन्हें इसकी शिकायत दर्ज करानी पड़ी, इसलिए किसी भी फेक न्यूज पर भरोसा मत करना, हमेशा जागरुक रहना।

पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं बल्कि ‘वसूली गैंग’ चला रही है। कर्नाटक जो टेक हब के रूप में जाना जाता है और दुनिया में अपना नाम कमा चुका है, कांग्रेस ने उसे ‘टैंकर हब’ बना दिया है। पानी के लिए टैंकर माफिया मनमानी कर रहे हैं और इसका पैसा कांग्रेस के लोगों के पास पहुंच रहा है। लेकिन ये लोग 2जी घोटाले जैसा लाखों करोड़ के घोटाले का सपना देख रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकारी कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर पाएगी। सभी अनुभवी लोग और यहां तक कि देश का इतिहास भी कहता है कांग्रेस आई, तबाही लाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आपका वोट है जो मोदी को मजबूत करेगा और फिर भारत देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब और स्किल सेंटर बनाना हमारा संकल्प है। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम बोले, ये संकल्प उनसे पूरे नहीं हो सकते, जो छुट्टियों का आनंद लेते हैं।

Previous articleमध्य प्रदेश में बना दुनिया का सबसे ऊंचा जैन मंदिर, 1000 करोड़ से ज्यादा की आई लागत
Next articleगृहमंत्री अमित शाह ने बिहारवासियों को दिलाई लालू के लालटेन युग की याद, कहा-एलईडी युग में पीएम मोदी ही ले जा सकते हैं