जनता की मुश्किलों से बेफिक्र ये कांग्रेसी हर सवाल पर कहेंगे ‘हुआ तो हुआ’

रतलाम में पीएम नरेंद्र मोदी

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरू करते हैं। लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है।’

रतलाम में पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर वार

उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है, लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते। इनके राज में हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी।

आतंकी हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे और ये लोग कहते हैं- हुआ तो हुआ। ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ।

2 जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं- लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ। कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया- लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ।

मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ।

वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, महामिलावटी लोगों, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ।

वो गरीब महिलाएं जिन्हें कांग्रेस राज में भेदभाव के चलते रसोई गैस नहीं मिली, पक्का घर नहीं मिला, बिजली नहीं मिली, वो कह रही हैं, महामिलावटी लोगों, जातिवाद बहुत हुआ।

Previous articleबीजेपी की प्रियंका को ममता का मीम बनाना पड़ा भारी, गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट
Next articleएक विवाह ऐसा भी…बिना दुल्हन के हुई भव्य शादी