बीजेपी की प्रियंका को ममता का मीम बनाना पड़ा भारी, गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंची सुप्रीम कोर्ट

bjp-activist-priyanka

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम फेसबुक पर पोस्ट करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को तृणमूल नेता बिश्वास चंद्र हाज़रा की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रियंका ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को होगी.

 

 

प्रियंका शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रियंका शर्मा ने ममता बेनर्जी के मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें ममता को प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला वाले लुक में दिखाया गया है. प्रियंका चोपड़ा की जगह ममता बनर्जी का चेहरा लगा हुआ है.

 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने इस मामले को जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना की अवकाशकालीन बेंच के सामने सुनवाई के लिए रखा है.कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए राज़ी हो गयी है, जिसके लिए 14 मई, मंगलवार की तारीख तय की गई है।

Previous articleआईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर से ईडी ने की पूछताछ
Next articleजनता की मुश्किलों से बेफिक्र ये कांग्रेसी हर सवाल पर कहेंगे ‘हुआ तो हुआ’