Wednesday, April 2, 2025

बलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, महामिलावटी लोगों ने आपको धोखा देकर बनाए बंगले

उत्तर प्रदेश के बलिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महामिलावट वाले, सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, ये सभी मोदी को गाली देने में जुटे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है, जब मोदी के लिए इनके मुंह से गाली नहीं निकलती है।

बलिया में पीएम नरेंद्र मोदी

आज पूरे देश में गरीब माताओं-बहनों का भरपूर समर्थन आपके इस सेवक को मिल रहा है। इसी समर्थन का परिणाम है कि महामिलावट वाले सपा, बसपा या कांग्रेस हों, ये सारे एक ही काम में जुट गए हैं और वो है मोदी को गाली देना।

मैं नहीं चाहता कि आपकी संतान भी आपकी तरह पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले। मैं नहीं चाहता कि आपके बच्चों को विरासत में गरीबी मिले।

पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है। ये महामिलावटी लोग पूछ रहे हैं कि मोदी की जाति क्या है?

मैंने अनेक चुनाव लड़े हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया। मैं पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरे देश को दुनिया में अगड़ा बनाने का है।

मिट्टी के तेल की ढिबरी में पढ़ाई कितनी मुश्किल होती है, मुझे पता है। यही वो अनुभव थे जिन्होंने मुझे गरीबी के खिलाफ बगावत के लिए प्रेरित किया।

महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है। सत्ता के नाम पर कैसे आपको धोखा दिया है। लूटा है। आप इसे भली-भांति जानते हैं। इन लोगों ने जाति की राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए हैं, महल बनाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles