पश्चिम बंगाल के बांकुरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम ममता दीदी ने पहले अपनी सत्ता के नशे में बंगाल को बर्बाद किया। अब अपनी सत्ता जाने के डर से बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं।
बांकुरा में पीएम नरेंद्र मोदी का सीएम ममता पर हमला
उन्होंने कहा कि ममता दीदी को मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, अपने टोलाबाजों की परवाह है।
दीदी की भाषा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी परेशान हैं। वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं।
मुझे गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं। दीदी देश के सम्मान का अपमान कर रही हैं। वो कह रही हैं कि देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने में गौरव का अनुभव होता है।
जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा।
ममता दीदी, विद्वानों, विचारकों, दार्शनिकों, कलाकारों की इस माटी का रंग बदलना चाहती हैं। मोदी को दीदी के गुस्से की चिंता नहीं है, क्योंकि 130 करोड़ भारतवासियों का प्यार मोदी के साथ है।
दीदी के दिल में घुसपैठियों के लिए, विदेशी कलाकारों के लिए ममता है। लेकिन हमारे आदिवासी युवा, हमारे सपूत जो राष्ट्र रक्षा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए ममता नहीं है।
जब पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक डे मना रहा था, तो पश्चिम बंगाल की सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।