पीएम मोदी का तंज- अखिलेश-मायावती की फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख है 23 मई

समाजवादी पार्टी के गढ़ एटा में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमले किए। पीएम ने कहा कि एक दोस्ती यूपी चुनाव के समय भी हुई थी। चुनाव खत्म-दोस्ती खत्म। एक दोस्ती फिर हुई है। लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है। आपको बताऊं ये फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख? 23 मई को ये फर्जी दोस्ती फिर टूट जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ल पर हुई गंदी बात, जसोदा बेन का भी आया नाम

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है। सरकारें बदलती थीं, गुंडे और कब्ज़ा गिरोह भी बदलते थे। किसानों को, दुकानदारों को, व्यापारियों को लूटने का काम खुलेआम होता था। बुआ के समय हुआ भ्रष्टाचार और बबुआ के शासन में दलितों पर अत्याचार तो सबने देखा ही है।

मायावती पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अब दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा, तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी। आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं।

एटा में पीएम नरेंद्र मोदी

इससे पहले एटा की जनता का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि आज का यह अदभुत नजारा, आपकी उमंग, उत्साह, देश में जहां-जहां जाने का मौका मुझे मिला, वहां यही देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी ने बीजेपी को वोट करने की दी नई वजह

पीएम ने कहा कि 2014 में जब मैं यहाँ आया था, तब इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे। आज चार गुना ज्यादा लोग हैं। हवा का रुख दिख रहा है, चुनाव का नतीजा तय हो चुका है।

इस बार का चुनाव देश का दम दिखाने वालों, दमदार देश बनाना वालों और देश को बांटने वालों, कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वालों के बीच है।

जो पहली बार वोट दे रहे हैं, वो 5 साल के लिए सरकार नहीं बना रहे, बल्कि भारत के लिए 21वीं सदी कैसी होगी, इसका फैसला करने वाले हैं।

हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ। जब हमारे सैनिक वहां बम फेंक रहे थे, तब आपको ख़ुशी हुई।

यूपी ने ही मुझे सांसद बनाया। उत्तर प्रदेश ने ही मुझे प्रधानमंत्री बनाया, इसलिए मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के इस फैसले पर गर्व है।

यह भी पढ़ें: गरजे अखिलेश, मायावती बोलीं- कांग्रेस बोफोर्स में गई, बीजेपी राफेल पर जाएगी

उन्होंने कहा कि खोखले वादे करने वालों, खोखली दोस्ती करने वालों का सच आप अच्छी तरह जानते हैं। पहले दो चरणों के चुनाव के बाद जो रुझान आए हैं, उससे विपक्षियों की नींद उड़ गई है। पहले दो चरणों में एक तरफ समर्थन दिख रहा है।

दुश्मनों से देश की रक्षा हो या फिर भ्रष्टाचारियों, दलालों और बिचौलियों से रक्षा, यही राष्ट्रवाद है। इसी राष्ट्रवाद की चौकीदारी हम सभी को करनी है।

स्वार्थ की जो महामिलावट सपा-बसपा ने की थी, उसकी क्या हालत है, सब देख रहे हैं। जिनको वोटबैंक मानकर चल रहे थे, सोचते थे कि उनकी सुविधा के हिसाब से यहां-वहां ट्रांसफर हो जाएंगे। वो पहले दो चरणों के मतदान में साफ हो चुका है।

उत्तर प्रदेश को जात-पात में तोड़कर अपनी राजनीति चमकाने वाले ये भूल गए कि जब बात भारत की आती है, जब बात देश के विकास की आती है, तो समाज को बांटने वाली सारी ताकतों को उत्तर प्रदेश मुंहतोड़ जवाब देता है।

यह भी पढ़ें: नहीं जानते होंगे ग्लैमरस एयरहोस्टेस की जिंदगी का कड़वा सच, सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान

बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश के हर बेघर के पास अपना घर हो, हम इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं। साल 2022 तक हर परिवार के सिर पर छत होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 वर्ष में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों के घर बनाए गए हैं।

एसपी चीफ अखिलेश यादव के खिलाफ पीएम ने कहा कि यहां यूपी में जो पहले सरकार थी, जो खुद को समाजवादी बताते हैं, लोहिया जी के नाम पर राजनीति करते हैं, उन्होंने गरीबों के घर बनाने की चिंता नहीं की। ध्यान देते भी कैसे, वो तो सारा ध्यान अपने बंगले पर दिए हुए थे।

हम चिट्ठियां लिखते रहे कि जिन गरीबों के लिए घर बनवाने हैं, उसकी लिस्ट भेज दीजिए, लेकिन वो अपने बंगले को विदेशी टाइलों, विदेशी फर्नीचर से सजाने में जुटे थे। और हां, टोंटियां भी तो सुना है बहुत शानदार लगवाई थीं।

पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का भी बहुत बड़ा लाभ यहां के गरीब परिवारों को हो रहा है। 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज जो हर वर्ष मिल रहा है, उससे गरीबों को अब अपना घर-बार नहीं बेचना पड़ेगा। ये सुरक्षा इस चौकीदार की सरकार ने गरीब को दे दी है।

यह भी पढ़ें: बिना कहीं जाए महज कम समय में ही दुल्हन के चेहरे पर दिखने लगेगा बेहतरीन ग्लो, कैसे

जो पीएम किसान योजना है, इसका भी सबसे तेज़ी से और सबसे अधिक लाभ यूपी को ही हुआ है। यूपी उन प्रदेशों में है जहां करोड़ों किसान परिवारों को पहली और दूसरी किश्त का पैसा बैंक खाते में मिल चुका है। पीएम किसान योजना का सबसे तेज़ी से और सबसे अधिक लाभ यूपी को ही हुआ है।

अब सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम तेज़ी से चल रहा है। अब तक ढाई करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दे दिया है। इसका लाभ यूपी को, एटा और आसपास के जिलों में बहुत अधिक हुआ है।

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आंतरिक या ब्राह व्यवस्था को चुस्त करने का हो या फिर देश के गरीब, किसान, नौजावन तक लोककल्याणकारी योजनाओं को पहुंचना या देश को महाशक्ति बनाने का काम हो, मोदी जी ने हर काम को मुमकिन किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles