करतारपुर कॉरीडोर का रास्ता हमने खोजा और बेशर्म कांग्रेसी करने लगे पाकिस्तान की तारीफ

पंजाब के होशियारपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो शक्ति दिखाई है उसके लिए फिर एक बार मोदी सरकार। किसानों के हितों में जो काम हुए हैं, उन्हें और गति देने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार।

होशियारपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण

हमारी बहुत बड़ी शक्ति है हमारे गुरुओं का दिया ज्ञान, हमारी आस्था और हमारा अध्यात्म। इसके प्रचार-प्रसार के लिए हमने कई प्रयास किये हैं। चाहे गुरु गोविन्द सिंह जी की 350वीं जयंती का जश्न हो या फिर गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती, इन्हें पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।

हमें ये भी याद रखना है कि कांग्रेस ने हम सभी के साथ कैसा बर्ताव किया है। बंटवारे के समय सिर्फ कुछ किलोमीटर के फांसले से हमारी श्रद्धा का केंद्र करतारपुर साहिब हम से छीन लिया गया।

बेशर्मी तो यह है कि जब हमने करतारपुर कॉरीडोर को लेकर एक उपाय खोजा, तो कांग्रेस के दरबारी नेता पाकिस्तान की ही तारीफ करने लगे।

कांग्रेस की यही राजनीति है, जिसने देश में पाकिस्तान को बढ़ावा दिया है, पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंक को बढ़ावा दिया है।

कांग्रेस ने #OROP के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे। हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के तहत 3,500 हजार करोड़ रुपये देश के जवानों के घर पहुंचा दिया है।

आपका ये चौकीदार कांग्रेस की बनाई गलत व्यवस्थाओं को ठीक करने का प्रयास कर रहा है। इसी का नतीजा है कि आज देश में सुरक्षा का एक नया विश्वास पैदा हुआ है।

देश जानता है कि हमारा खून बहाने वाले अब सीमापार भी बच नहीं पाएंगे। अब हमारे सपूत आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे।

आपके इस चौकीदार ने भारत के हक़ के एक एक बूंद पानी को पाकिस्तान में जाने से रोकने का फैसला लिया है।

कांग्रेस के दामन में एक ऐसा दाग है कि इनकी 50 पीढ़ियों में भी धुलने वाला नहीं है। क्या पंजाब और देश 1984 के दंगों को भूल सकता है।

3 दशक तक सिर्फ बहाने बनाकर, आयोग बनाकर पीड़ित सिख भाई बहनों के साथ अन्याय किया। उनके घावों पर कभी नमक छिड़का, कभी एसिड छिड़का।

1984 में जो सिखों का कत्लेआम हुआ, सिख भाई-बहनों को जला दिया गया, उस पर कांग्रेस ने कल कह दिया कि ‘हुआ तो हुआ’। क्या ऐसा कांग्रेस को देश माफ कर सकता है।

कांग्रेस के लिए जो हुआ वो हो चुका होगा, लेकिन इस चौकीदार के रहते इंसाफ पूरा होगा।

2014 में मैंने सिख समुदाय से वादा किया था कि सिखों के कातिलों को ये चौकीदार छोड़ेगा नहीं। हमने सरकार में आते ही धूल फांकती फाइलों को ढूंढा। जिन नामदारों को बचाने के लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था उनको इस चौकीदार ने जेल पहुंचा दिया।

2 दिन पहले दिल्ली में अपनी जनसभा की शुरुआत में मैंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था के कारण दिल्ली वासियों को होने वाली असुविधा के कारण दिल्ली की जनता से माफ़ी मांगी। लेकिन कांग्रेस का अंहकार देखो ये 1984 के इतने भयंकर नरसंहार के बारे में कह रहे हैं ‘हुआ तो हुआ’।

कांग्रेस हमेशा देश के लोगों को टेकेन फॉर ग्रांटेड लेती है। वहीं NDA की सरकार सामान्य व्यक्ति की आवश्यकताओं को समझती है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम कर रही है। चाहे वो हमारे किसान हों या फिर नौजवान, सबके लिए अवसर तैयार किए जा रहे हैं।

पंजाब से अनेक युवा साथी विदेश जाते हैं। उन्हें पासपोर्ट के लिए भटकना न पड़े, इसका भी हमारी सरकार ने ध्यान रखा है। 2014 से पहले देश में सिर्फ 77 पासपोर्ट केंद्र थे। मोदी ने ये केंद्र 400 से ज्यादा बना दिये हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles