चन्दौली में पीएम नरेंद्र मोदी बोले, हार के डर से महामिलावटी हुए पस्त

यूपी के चन्दौली में पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बुरी तरह हार तय देख सपा, बसपा सहित ये तमाम महामिलावटी आज पूरी तरह से पस्त हैं। इन्होंने मोदी हटाओ के नाम से अभियान शुरू किया था। बेंगलुरु में एक मंच पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाई थी। उसके बाद जैसे ही प्रधानमंत्री पद की बात आई, तो सब अपना-अपना दावा लेकर अपनी-अपनी ढफली बजाने लगे।

8 सीट वाला, 10 सीट वाला 20-22 सीट वाला, 30-35 सीट वाला भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा। लेकिन देश ने कहा कि- फिर एक बार, मोदी सरकार।

इन्होंने सिर्फ झूठ, अफवाह और गाली गलौज का मॉडल देश के सामने रखा। इन्होंने सिर्फ जातिवाद का मॉडल देश के सामने रखा। इन्होंने सिर्फ डर का मॉडल देश के सामने रखा। इन्होंने सिर्फ विरोध का मॉडल देश के सामने रखा।

सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध। एयर स्ट्राइक का विरोध। घुसपैठियों की पहचान का विरोध। नागरिकता कानून का विरोध। तीन तलाक के कानून का विरोध। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विरोध। लोकपाल की नियुक्ति का विरोध। शत्रु संपत्ति कानून लागू करने का विरोध और कदम कदम पर मोदी का विरोध।

निस्वार्थ भाव से, समर्पित भाव से सेवा का ही परिणाम है कि आज भारत की दुनिया भर में जय-जयकार हो रही है। हमारी संस्कृति, हमारे ज्ञान विज्ञान को लेकर दुनिया पहले से कहीं अधिक चर्चा कर रही है।

आर्थिक रूप से एक सशक्त देश के रूप में हम उभर रहे हैं। 21वीं सदी का युवा आज देश को 2014 से पहले के दौर वापस भेजने के लिए तैयार नहीं है।

ये वो दौर था- जब आए दिन घोटालों की खबरें अखबार में आती रहती थीं। ये वो दौर था- जब भ्रष्टाचार के खिलाफ देश सड़कों पर था। ये वो दौर था- जब आए दिन बम धमाकों की खबरें छाई रहती थीं। ये वो दौर था- जब महंगाई की दर चरम पर थी और विकास की दर धरातल पर थी।

2014 से पहले देश घोर निराशा और अविश्वास के दौर में था। आपके इस सेवक ने पूरी निष्ठा से देश को आशा और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। आज देश के युवा साथी को विश्वास हुआ है कि उनके सपने और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं।

आज गरीब से गरीब को भी एहसास हुआ है कि सरकार उसकी बात सुन रही है। चंदौली सहित पूर्वांचल का ये क्षेत्र धान के लिए मशहूर है। यहां के शुगर फ्री चावल की बड़ी चर्चा रही है। अब तो बनारस में इंटरनेश्नल राइस रिसर्च सेंटर भी बन गया है। इससे यहां के किसानों को नए और अच्छे बीजों के लिए, विशेषज्ञों की राय के लिए और आसानी होगी।

पूर्वांचल को विकास की नई पटरी पर लाने के लिए हम पूरी तरह से जुटे हुए हैं। रोड और रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में व्यापक कार्य हो रहे हैं। यहां पर अब खाद की रैक की सुविधा भी मिल गई है। यहां रेल लाइनों का तेज़ी से बिजलीकरण भी हो रहा है। इसी तरह बिजली अब गांव-गांव, घर-घर पहुंच रही है। जबकि एक सपा-बसपा का भी दौर था जब बिजली भी वोटबैंक के आधार पर बांट दी थी।

हमारी नीति एकदम साफ है। हमारे जवानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। खतरा चाहे सीमा के भीतर हो, या सीमा पार, हम आतंकियों को घुसकर मारेंगे। भारत का खाकर पाकिस्तान के गुण गाने वाले अलगाववादियों के साथ हम सख्ती से निपट रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles