Wednesday, April 2, 2025

ओडिशा के दौरे पर आज पीएम मोदी, देंगे 14523 करोड़ की सौगातें

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा दौरे पर हैं. जहां वो राज्य को 14523 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का सौगात देंगे. साथ ही पीएम मोदी सूबे में 13 प्रोजेक्टों का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम आज भुवनेश्वर में आईआईटी का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम दौरे की जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दी.

ओडिशा को पीएम देंगे सौगात

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औडिशा को 14523 हजार करोड़ के प्रोजेक्टों की सौगात देंगे. वहीं ओडिशा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आज एक अहम दिन होगा क्योंकि पीएम मोदी भुवनेश्वर में IIT का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी ललितगिरि में पुरातत्व संग्रहालय, चंडीखोल-भद्रक हाइवे की भी सौगात ओडिशा को देंगे.

डाक टिकट, स्मारक सिक्का करेंगे जारी

उत्कल विश्विद्यालय में एक पीठ की स्थापना समेत 13 प्रोजेक्टों का उद्घाटना पीएम मोदी करेंगे. वहीं भुवनेश्वर में मोदी डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे. ये डाकटिकट और सिक्का फिरंगियों के छक्के छुड़ाने वाले ओडिशा के पाइक विद्रोह के 200 साल पूरे होने के मौके पर किए जा रहे हैं. ऐसे में आज का दिन ओडिशावासियों के लिए बेहद अहम दिन है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles