अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, पीएम मोदी-उपराष्ट्रपति पहुंचे एम्स

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गुरुवार को भी नाजुक बनी हुई है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जल्द ही उनके स्वास्थ्य को लेकर बुलेटिन जारी कर सकता है. वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें-   इटली में पु‍ल का 100 मीटर लंबा हिस्‍सा गिरने से 38 की मौत

एम्स की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान के मुताबिक, “अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बीते 24 घंटों में और खराब हुई है. उनकी हालत नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.”

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की तबियत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू सहित कई मंत्री और नेता एम्स पहुंचे.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेतागण वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे.गुरुवार को उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू भी वाजपेयी (93) का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे.वाजपेयी मधुमेह के मरीज हैं और उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा है.

66 दिन से एम्स में भर्ती

अटल जी को 11 जून को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी में इंफेक्शन, छाती में जकड़न, मूत्रनली में इंफेक्शन की समस्या थी. पिछले 66 दिन से एम्स में भर्ती हैं. अटल जी को डायबिटीज है और उनका एक ही गुर्दा काम करता है. 2009 से ही वो बीमार चल रहे हैं, 2009 में उन्हें स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनकी सोचने समझने की क्षमता कमजोर हो गई.

ये भी पढ़ें-  चार्ट तैयार होने पर ट्रेन में खाली बर्थ पर किराये में 10 फीसदी छूट

2009 में भी अटलजी कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे, तबीयत खराब होने के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए. खराब तबीयत की ही वजह से 2015 में अटलजी को भारत रत्न सम्मान उनके घर पर ही दिया गया. इसी दौरान उनकी आखिरी तस्वीर भी सामने आई थी.

SOURCEआईएएनएस
Previous articleभारत को विदेश में पहली बार जीत दिलाने वाले पूर्व कप्‍तान अजीत वाडेकर का निधन
Next articleशिवपुरी के झरने में फंसे 45 को सुरक्षित निकाला गया, 6 लापता