काउंटडाउन शुरू, Lockdown 3.0 खत्म होने में 7 दिन शेष; कल मुख्यमंत्रियों के साथ PM की बैठक; क्या फिर बढ़ेगी अवधि

Modi-covid-meeting

राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन 3.0 के खत्म होने के महज 7 दिन बाकी हैं। अब सवाल ये कि क्या लॉकाडाउन की अवधि को एक बार फिर से आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। इन सभी सवालों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी। साथ ही, इसको लेकर मुख्यमंत्रियों से सुझाव भी मांगे जा सकते हैं।

इससे पहले 27 अप्रैल को भी प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी। जिसके बाद बैठक की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी की गई थी। जिसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने इस बैठक में अर्थव्यवस्था के महत्व का भी ध्यान देने की बात कही थी, साथ ही कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को जारी रखना होगा।

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चीन से कुछ दिन पहले ही लौटे थे, नहीं दिख रहा था लक्षण

इसके अलावा पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने पर भी जोर दिया। पीएमओ ने बताया कि बैठक में पीएम ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रयासों को बढ़ाने के लिए आरोग्य सेतु एप महत्वपूर्ण रोल में हैं। इसके साथ ही, हॉटस्पॉट्स क्षेत्रों में सख्ती से दिशार्निदेशों के पालन किए जाने पर भी जोर दिया था। मोदी ने कहा था कि आने वाले महीनों में भी कोरोना का प्रभाव दिखाई देगा और हमारे जीवन के हिस्सा बना जाएगा मास्क व फेस कवर करना। इसी बैठक में मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था।

गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 का ऐलान किया था, जो 17 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान देश के कई इलाकों को तीन केटेगरी में बांटा गया था। रेड, ऑरेंज और ग्रीन। जोन के आधार पर ही लॉकाडउन के नियमों में थोड़ी रियासतें दी गई हैं। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 127 लोगों की जान जा चुकी हैं। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 62,939 हो गई है। इनमें 41,472 एक्टिव केस हैं, जबकि 19357 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: हैदराबाद में सजी जन्मदिन की पार्टी और फिर जो हुआ…वो डराने वाला है

Previous articleUP Board Exam Results 2020: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब होंगे घोषित, यहां जानें-ताजा अपडेट
Next articleमायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का ASI कोरोना पॉजिटिव, जानें आखिरी बार कब मिला था बसपा प्रमुख से