अभिनंदन की तारीफ में PM मोदी बोले- ‘इस देश में है शब्दों के अर्थ को बदलने की ताकत’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विज्ञान भवन कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी को अर्थ बदलने की ताकत बताया. मोदी ने कहा, भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है. कभी अभिनंदन का अर्थ होता था शुभकामनाएं और अब अभिनंदन का अर्थ ही बदल जाएगा. उन्होंने ये बात दिल्ली में कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019 की कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं.

बता दें कि 60 घंटे पाकिस्तानी कैद में बिताकर विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार रात को वतन वापसी हुई है. उनकी वापसी पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उनके साहस की सराहना की थी. पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान की कैद में भी जिस धैर्य और साहस का परिचय दिया, उसकी तारीफ देश की आम जनता से लेकर बॉलिवुड और राजनीति की मशहूर हस्तियां भी कर रही हैं.

कंस्ट्रक्शन में सोच को लेकर हमने बदलाव किया

कार्यक्रम में पीएम ने अपनी सरकार की सस्ते हाउसिंग कार्यक्रमों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘कंस्ट्रक्शन में अपनी सोच को लेकर हमने बदलाव किया. घर हो, मकान हो, कमर्शल बिल्डिंग या सड़क क्यों न हो, इन्हें इको फ्रेंडली बनाने के लिए हमने काम किया। अफॉर्डेबल हाउसिंग पर जीएसटी को बहुत कम किया. इसे 8% से घटाकर हमने 1 फीसदी तक कर दिया है.’

मोदी ने कहा कि लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दूसरी व्यवस्थाओं को भी बदल रहे हैं. टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं. ये इसलिए किया जा रहा है, जिससे मध्यम वर्ग के पास घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसा बचे और घर की कीमतें भी कम हों.

फंडिंग के साथ-साथ देश के इतिहास में पहली बार हाउसिंग सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर को स्पष्ट कानूनों का सहारा मिल सके, इसके लिए भी हम काम कर रहें हैं. रेरा (RERA) से इस सेक्टर में पारदर्शिता आई है.

Previous articleजम्‍मू-कश्‍मीर: पुलवामा में ED ब्लास्ट, सुरक्षाबलों का काफिला था निशाने पर
Next articleप्रियंका गांधी ने पुरानी पेंशन का किया वादा, कितना आसान होगा इसे निभाना?