नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग के दौरान देश को बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है। भारत ने महामारी से जंग के दौरान 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने में कामयाबी प्राप्त की है। इसका पूरा श्रेय हमारे चिकित्सा कर्मियों को जाना चाहिए जिन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके आज की तारीख में भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया है। टीकाकरण को मिली इस नई तेजी से देश को कोरोना के विरुद्ध जंग में नई धार मिली है और इसके साथ ही इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी सभी चिकित्सा कर्मियों पर साफ झलक रही है।
वहीं, इस अभूतपूर्व क्षण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राम मनोहर लोहिया के चिकित्सा कर्मियों से मुखातिब होने के लिए अस्पताल रवाना हो चुके हैं। इस बात में कोई दोमत नहीं है कि आज भी उस पल को याद कर दिल सिहर उठता है, जब कोरोना की जद में आकर लोगों के दम तोड़ने का सिलसिला जारी थी, लेकिन उस वक्त उम्मीद की आखिरी किरण अगर कोई थी तो वो थाी कोरोना टीका , परन्तु उस वक्त भी सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि आखिर कैसे इतनी बड़ी आबादी को वैक्सीन लगवाई जाए। कई मर्तबा विपक्षी दलों ने इसे लेकर केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर काम की यही शैली रही, तो भला इतनी बड़ी आबादी को हम कैसे वैक्सीन की डोज लगाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आज केंद्र सरकार ने विपक्ष क्या, बल्कि दुनिया के समक्ष 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाकर इतिहास रच दिया।
LIVE UPDATE :
देश ने 100 करोड़ लोगों को टीका लगाकर रचा इतिहास। अभी यह सिलसिला और लंबा चलेगा और केंद्र सरकार की कोरोना मुक्त कोशिश सफल रहेंगी और हम पहले जैसी दुनिया में सांस लेंगे।
India crosses landmark 100 crore COVID-19 vaccine inoculations
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/CQCvx8xAzc#COVIDVaccination #Covid19 pic.twitter.com/ZrZ6RdNlx7
Administration of ZyCoV-D vaccine requires special training; awaiting NTAGI's final advice: Dr VK Paul
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/BsvHCO1JTh#COVIDVaccination #ZyCoVD pic.twitter.com/15uvwdJzMU
वहीं, इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के सिलसिले में उन सभी चिकितस्कर्मियों को बधा
ई दिया है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने इस खास मौके पर क्या कुछ कहा है।
मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की: भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/H99D4KqIXn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल चिकित्सकर्मियों से मुखातिब होने के लिए अस्पताल पहुंच गए हैं
दिल्ली: देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। #COVID19 pic.twitter.com/aDB4m8fq17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
इसके अलावा भारत द्वारा इस खास उपलब्धि को हासिल करने के मौके पर खबर है कि लालकिले और दिल्ली के क्नॉट प्लेस सेंट्रल पार्क में ऊंचा तिरंगा लहराया जाएगा। प्रवेश वर्मा भाजपा सांसद आज 11.30 बजे 100 किलो लड्डू बांटेगे
Delhi | PM Modi visits RML Hospital as the number of Covid-19 vaccine doses administered in India crosses the 100 crore mark pic.twitter.com/s9X3CSzTTJ
— ANI (@ANI) October 21, 2021
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कोरोना टीकाकरण के रिकॉर्ड पर कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है।
महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के सारे दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाए रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया है: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव pic.twitter.com/I2dsokXYfu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
वहीं, भारत को मिली इस खास उपलब्धि पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वणी वैष्षणव ने कहा कि 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगने पर भारत की स्वास्थ सिस्टम की तुलना अन्य देशों के सिस्टम से इसकी तुलना करते हुए इसे बेहतर बताया है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने इस खास मौके पर क्या कुछ कहा।
दुनिया के बड़े-बड़े देशों जिनका हेल्थकेयर सिस्टम बहुत अच्छा है, उनसे भी बेहतर तरीके से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने देशभर में व्यापक रूप से वैक्सीनेशन किया। आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव पार हुआ है: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव #COVID19 pic.twitter.com/46OeT5jHSc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
भारत का ये माइलस्टोन बहुत खास है क्योंकि भारत ने अपने देश की जनता के साथ दुनिया के और देशों को भी वैक्सीन की करोड़ों डोज़ दी हैं। WHO भारत को इस कामयाबी के लिए बहुत बधाई देता है: विश्व स्वास्थ्य संगठन में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह pic.twitter.com/aaBtreoule
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
वहीं, पीएम मोदी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच चुके हैं। वे वहां स्वास्थ्यकर्मियों से मुखातिब होकर उन्हें मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
#WATCH Union Health Minister Mansukh Mandaviya visits COVID19 War Room in Delhi, interacts with staff and distributes sweets to mark India achieving one billion COVID19 vaccinations. Health Secretary Rajesh Bhushan also present pic.twitter.com/WlaTi76dJJ
— ANI (@ANI) October 21, 2021
दिल्ली: देश में वैक्सीनेशन का आंकडा 100 करोड़ के पार पहुंचने के बाद कोविड-19 वॉर रूम पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मिठाई बांटी। pic.twitter.com/WwD0ubjo8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
उत्तर प्रदेश: भारत में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर वैक्सीनेशन ड्राइव का जायज़ा लिया। उन्होंने वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया। pic.twitter.com/bdUkDnSBTP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
India scripts history.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
We are witnessing the triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians.
Congrats India on crossing 100 crore vaccinations. Gratitude to our doctors, nurses and all those who worked to achieve this feat. #VaccineCentury
इसके अलावा पीएम मोदी ने 100 करोड़ डोज लगने पर ट्वीट किया है। आइए आपको दिखाते हैं कि उन्होंने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।
India scripts history.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
We are witnessing the triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians.
Congrats India on crossing 100 crore vaccinations. Gratitude to our doctors, nurses and all those who worked to achieve this feat. #VaccineCentury
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया।" #COVID19 pic.twitter.com/5Oy75G8GSg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
100 करोड़ डोज लगने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की 100 करोड़ COVID19 टीकाकरण की उपलब्धि ने दुनिया को नए भारत की अपार संभावनाओं से फिर से परिचित कर दिया है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
India's achievement of 100 crore COVID19 vaccinations under PM Modi's leadership has re-acquainted the world with the immense potential of New India: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/VmTlQoGsrg
— ANI (@ANI) October 21, 2021