UP BJP: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- मनमाने तरीके से विधायक कार्य न करें

UP BJP: BJP प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- मनमाने तरीके से विधायक कार्य न करें

भारतीय जनता पार्टी के यूपी ईकाई प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कुछ जनपदों में विधायकों के इशारे पर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एमएलए जनपद में मनमानी से कार्य नहीं करें। जब तक राज्य स्तर से फैसला नहीं होगा दल के किसी भी ब्लॉक प्रमुख या जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने राज्य सरकार के मंत्रियों, एमपी, एमएलए, जिला पंचायत अध्यक्षों, मेयर,  चेयरमैन के साथ वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को नगरीय निकाय चुनाव के लिए किए जा रहे परिसीमन को अपने स्तर पर जांच करने के निर्देश दिए। चौधरी ने कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी सभी जनप्रतिनिधियों को एक्टिव होकर वोटरों के नाम लिस्ट में शामिल कराने हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा अभियान में 15 दिन तक चलने वाले 15 आयोजनों में भी सभी जनप्रतिनिधियों को हिस्सा लेना है। 25 सितंबर को किसी ना किसी बूथ पर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती मनाने के साथ पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम को भी सुनना है।

 

Previous articlesco summit: प्रधानमंत्री आज समरकंद के लिए रवाना होंगे, कल SCO समिट में हिस्सा लेंगे
Next articleलखीमपुर में दो दलित युवतियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर पेड़ से शव लटकता मिला,पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार