देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को लाल किले से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में फिर से झंडा रोहण करने का दावा किया। प्रधानमंत्री के इस बयान पर अब विपक्ष ने हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जरूर झंडा फहराएंगे लेकिन लाल किले से नहीं अपने घर पर। बता दें देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम मोदी ने इशारों में कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा,”2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं। आइए कम से कम 2024 का इंतजार करें।