लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक बार फिर मिशन यूपी पर होंगे और वह सातवे चरण के प्रचार का आगाज करते हुए प्रदेश में दो रैलियां करेंगे। भाजपा की ओर से शुक्रवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी रार्बट्सगंज तथा गाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी पहले 11 मई को दोपहर 12:30 बजे सोनभद्र के सजौर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह दोपहर बाद तीन बजे आईटीआई ग्राउण्ड गाजीपुर में मनोज सिन्हा के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मई को गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया एवं मिर्जापुर लोकसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे सजौर सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विजय संकल्प रैली में मौजूद रहेंगे।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला वीवो का Vivo S1 Pro हुआ लॉन्च
योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे आदर्श इण्टर कालेज का मैदान बेलवार खोराबार, गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के लिए सभा करने के बाद बीआरडी इण्टर कालेज का मैदान भाटपाररानी देवरिया में सलेमपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे प्रद्युम्ननाथ परिसर के निकट जीजीआईसी डिग्री कालेज मैदान सोनवरसा बैरिया बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी सायं 4 बजे महाशक्ति इण्टर कालेज दिहसड़ा मिर्जापुर से अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।