पीएनबी घोटालाः भगोड़ा मेहुल चोकसी आया सामने, वीडियो में कहा- सभी आरोप झूठे

PNB scam: Bhagoda Mehul Choksi came in front, said in the video - All charges lie
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ के घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी पहली बार सामने आया है. चोकसी ने एक वीडियो जारी करके पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. एंटीगुआ से जारी एक वीडियो में मेहुल चोकसी ने दावा करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा उस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं. महुल चोकसी के साथ नीरव मोदी भी पीएनबी घोटाले का आरोपी है.

चोकसी ने वीडियो में कहा कि, ED ने अवैध तरीके से उसकी संपत्तियां को जब्त कर लिया है. इसके लिए कोई आधार नहीं है. इसके साथ ही चोकसी ने अपने पासपोर्ट रद्द किये जाने के पर भी अपनी सफाई दी है. मेहुल चोकसी ने कहा कि, मेरे पासपोर्ट को क्यों रद्द किया गया, इस बारे में मुझे पासपोर्ट कार्यालय से कोई जानकारी नहीं दी गई, और न ही मुझको इस बात की जानकारी है कि मैं खतरा क्यों हूं.

ये भी पढ़ें- इन तीन बैंकों को देना होगा एक-एक करोड़ का जुर्मानाः रिजर्व बैंक

आपको बता दें कि, पिछले दिनों आई खबरों के मुताबिक चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ के अधिकारियों से मिलने के लिये विदेश मंत्रालय और अन्य एजेंसियों से एक भारतीय टीम को वहां भेजा गया है. आधिकारिक सूत्रों को मुताबिक, ‘टीम ने कैरीबियाई देश के विदेश मंत्रालय अधिकारियों से कल मुलाकात की और चोकसी को भारत प्रत्यर्पित कराने के लिए एक अनुरोध पत्र सौंपा था.’ इसके साथ ही टीम ने चोकसी के खिलाफ मामले का ब्यौरा भी पेश किया.

खबरों के अनुसार, भारत के द्वारा चोकसी के नागरिकता आवेदन को रोकने के लिए प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं दिए जाने पर एंटीगुआ के अधिकारियों ने नवंबर 2017 में उसे वहां की नागरिकता दे दी थी. चोकसी इस साल 4 जनवरी को भारत से भाग गया था और उसने 15 जनवरी को एंटीगुआ में निष्ठा की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें- दीप्ति बोलीं- मैं बागी नहीं, जातीय सम्मेलनों से निराश हूं, केशव मौर्य ने ट्वीट डिलीट किया

Previous articleभारत बंद के अगले दिन पेट्रोल 90 रुपये के पार
Next article‘दलित’ हटा तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट: रामदास अठावले