भारत बंद के अगले दिन पेट्रोल 90 रुपये के पार

BJP,Petrol-diesel price, Bharat bandh, Congress,
फोटो साभारः Google

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को इसके विरोध में विपक्ष द्वारा भारत बंद भी बुलाया जिसमें करीब 20 दलों ने हिस्सा लिया, लेकिन बंद के अगले ही दिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर से वृद्धि हुई.

मंगलवार को भारत बंद के दूसरे ही दिन महाराष्ट्र में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया. महाराष्ट्र के परभानी शहर में पेट्रोल के दाम 90 रुपये के पार कर गये. यहां पेट्रोल 90.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है और डीज़ल के दाम 77.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ही डीजल 50 और पेट्रोल 55 रुपये लीटर मिलेगाः नितिन गडकरी

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल पर 14 पैसे बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 72.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे बढ़कर 88.26 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. इसके साथ ही डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगती दिख रही है.

विपक्ष के भारत बंद के बावजूद भी सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के मूड में नहीं है, लेकिन राजस्थान और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों ने अपने यहां वैट में कटौती कर आम जनता को थोड़ी राहत दी है. आंध्रप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के भाव में 2 रुपये की कटौती की गई है. राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर 4 फीसदी वैट घटाया है.

दरअसल महाराष्ट्र पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने वाले राज्यों में से एक है. इस वजह से यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी दिखाई देती है. महाराष्ट्र में पेट्रोल पर 38.11 फीसदी वैट है और डीजल पर 21.89 फीसदी वैट है.

पेट्रोलियम मंत्री का कहना

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि,एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाले भारत को पेट्रोल-डीजल में भारी उछाल पर बिना गहराई से सोचे झटके में कोई निर्णय करने से बचाना चाहिए. मंत्री की इन बातों से ऐसा लगा कि सरकार फिलहाल डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर कर में कोई कटौती करने के मूड में नहीं है.

ये भी पढ़ें- भारत बंद की वजह से नहीं तो कैसे गई बिहार में दो साल की बच्ची की जान!

Previous article9/11: जब धूल के गुबार से ढक गया पूरा न्यूयार्क
Next articleपीएनबी घोटालाः भगोड़ा मेहुल चोकसी आया सामने, वीडियो में कहा- सभी आरोप झूठे