पीएनबी फ्रॉड मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएनबी केे 8 अधिकारियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पीएनबी के जिन अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है उनमें डायरेक्टर ईश्वर दास अग्रवाल और आदित्य रसिवासिया भी शामिल है.
ये भी पढ़े – तीन राज्यों में हारने के बाद हरियाणा से बीजेपी के लिए आई अच्छी ख़बर
सीबीआई ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन पर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग देने में धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह मामला पीएनबी की उसी बांच्र में हुआ है. जिस ब्रांच से नीरव मोदी को नियमों को ताक पर रखकर लोन दिया गया था. जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है वो चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का है. इस कंपनी ने 9.9 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. इस मामले का खुलासा इसी साल मार्च में हुआ था.
Mumbai: CBI arrests 10 people including 8 PNB officials for fraudulently issuing Letters of undertaking in a bank fraud case. They have been sent to police custody till 21st December.
— ANI (@ANI) December 19, 2018
ये भी पढ़े – माहौल भांपकर तोड़ी है मनमोहन ने चुप्पी, चैलेंज स्वीकार करेंगे मोदी ?