Poco X2 भारत में लॉन्च, 15,999 रुपये है कीमत और 64MP कैमरा

Poco X2 भारत में लॉन्च हो गया है। Xiaomi से अलग होने के बाद भारतीय मार्केट में यह Poco ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इससे पहले साल 2018 में अपना पहला फोन लॉन्च किया था। एक्स2 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके Redmi K30 से काफी मिलता जुलता है। Poco X2 में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, चार रियर कैमरे, दो सेल्फी कैमरे, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। पोको एक्स2 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह फोन अटलांटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड रंग में मिलेगा। इसकी पहली सेल 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

पोको एक्स 2 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस होल पंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है। इस फोन की स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है। पोको एक्स 2 में 730जी प्रोसेसर है। इस फोन में तीन वेरियंट हैं, जिसमें एक में 6जीबी रैम और अन्य दो में 8जीबी रैम दी गई है।  बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो सोनी  IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर  एफ/ 1.89 है। इसके अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए दो कैमरा सेटअप है, जिसमें से एक 20 मेगापिक्सल है और दूसरा 2 मेगापिक्सल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles