पुलिस ने जारी किया चीनी जासूस का पोस्टर, बोधगया में दलाई लामा के प्रवचन में थी मौजूद

पुलिस ने जारी किया चीनी जासूस का पोस्टर, बोधगया में दलाई लामा के प्रवचन में थी मौजूद

Chinese spy in bodhgya: बोधगया में चीन की महिला जासूस की सूचना से हड़कंप मच गया है। बिहार पुलिस ने चीन की एक महिला जासूस का पोस्टर जारी किया है, और उसकी तलाश को तेज कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार, यह महिला जासूस हो सकती है और इसे बोधगया में दलाई लामा की सभा के दौरान देखा गया था। दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया में हैं। इस चीनी महिला का नाम मिस सांग सिओन बताया जा रहा है। 

गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गया पुलिस को यह खूफिया जानकारी मिली है कि यहां एक चीनी महिला रह रही है। बीते दो वर्षों से उसके बारे में खूफिया जानकारी मिल रही थी। लेकिन वह चीनी महिला अंडरग्राउंड हो गई जिससे शक गहरा हो गया है। पुलिस को शक है कि महिला एक जासूस हो सकती है। एसएसपी गया ने आगे बताया कि, होटल, मॉनेस्ट्री समेत कई जगहों पर तलाशी की जा रही है। 

आपको बता दें कि, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों एक माह के बोधगया प्रवास पर आये हुए हैं। ठीक ऐसे वक्त में जासूसी का मामला सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जासूसी के शक कारण महिला की छानबीन की जा रही है। वहीं बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है। उनकी सिक्योरिटी को और मजबूत कर दिया गया है। फिलहाल बिहार पुलिस इस चीनी महिला की तलाश जुटी हुई है। 

Previous articleNIA Raids: केरल में एनआईए की बड़े स्तर पर छापेमारी, पीएफआई के बैन कार्यकर्ताओं से संबंधित जगहों पर हो रही रेड
Next articleइलेक्शन कमीशन ने बनाया रिमोट वोटिंग सिस्टम, भारत के किसी कोने से कर सकेंगे मतदान