NIA Raids: केरल में एनआईए की बड़े स्तर पर छापेमारी, पीएफआई के बैन कार्यकर्ताओं से संबंधित जगहों पर हो रही रेड

NIA Raids: केरल में एनआईए की बड़े स्तर पर छापेमारी, पीएफआई के बैन कार्यकर्ताओं से संबंधित जगहों पर हो रही रेड

NIA Raids: नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर बैन ऑर्गनाइजेशन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर अपना जाबूक चला दिया है। केरल में आज सुबह 56 जगहों पर एकसाथ मारी गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अफसरों के मुताबिक,  यह एक्शन ऑर्गनाइजेशन को नए नाम से पुनर्जीवित करने की कोशिशों को देखते हुए की जा रही है। गौरतलब है कि, केरल मूल के इस कट्टरपंथी संगठन ने पूरे भारत में अपनी पकड़ बना ली थीं। इसके गैर कानूनी धन्धों  को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस पर सितंबर महीने में प्रतिबंध लगा दिया था।

एर्नाकुलम में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं से संबंधित आठ प्रतिष्ठानों पर रेड मारी गई है। वहीं,  तिरुवनंतपुरम में छह जगहों पर जांच जारी है। यह कार्यवाही गुरुवार यानी आज सुबह चार बजे एक साथ प्रारंभ की गई। खबर लिखे जाने तक केंद्रीय जांच एजेंसी  की छापेमारी जारी थी। आपको बता दें कि पीएफआई का गठन 2006 को केरल में ही हुआ था। इसके बाद इसने 2009 में एक पॉलीटिकल आर्गनाइजेशन ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ भी बनाया था। 

Previous articleRahul Gandhi: राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध, सीआरपीएफ का आया बयान – वे खुद ही नियम तोड़ रहे
Next articleपुलिस ने जारी किया चीनी जासूस का पोस्टर, बोधगया में दलाई लामा के प्रवचन में थी मौजूद