मैदान पर ही नहीं फेसबुक पर भी जीतनी होगी 2019 की चुनावी जंग
2019 में होने वाले आम चुनाव में समय ज्यादा नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत इन चुनावों के लिए झोंक दी है. चुनाव के नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए हर पार्टी उस हिसाब से मुद्दों को उछाल रही है, लेकिन देश के सबसे पुराने लोकतंत्र में होने वाले इस चुनाव में इस बार कुछ अलग है और वो ये कि पार्टी दफ्तरों से लेकर सोशल मीडिया तक चुनावी हलचलें शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में इस बार चुनाव में फेसबुक, वॉट्सअप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अहम रोल निभाने वाले हैं.
FB पर हर तीसरा वोटर एक्टिव
2019 में होने वाले चुनावा में अंदाजा है कि लगभग 90 करोड़ मतदाता होंगे, जबकि 2014 में ये आंकड़ा 83.40 करोड़ था. वहीं इस बार 8 करोड़ मतदाता पहली बार वोड डालेंगे, जिन पर बीजेपी की पैनी नजर है. वहीं वोटरों की बात सोशल मीडिया के हिसाब से करें तो 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 21.7 करोड़ लोग हर महीने फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. वहीं उम्मीद है कि 2019 में ये संख्या 29.4 करोड़ हो जाएगी. इसका मतलब कि 2019 में वोट डालने वाले 90 करोड़ मतदाताओं में से हर तीसरा वोटर फेसबुक पर सक्रिय है. यही नहीं इनमें से बड़ी संख्या में वो मतदाता होंगे जो पहली और दूसरी बार वोट डालेंगे. ऐसे में साफ है कि 2019 की चुनावी जंग मैदान पर ही नहीं फेसबुक पर भी लड़ी जाएगी और फेसबुक इसमें अहम रोल निभाने वाला है.
फेसबुक पर हर पार्टी को है जीतना
अब आप समझ गए होंगे कि फेसबुक 2019 में होने वाले आम चुनाव में अहम भुमिका निभाने वाला है. हर पार्टी का टार्गेट सोशल मीडिया खासकर कि फेसबुक पर हर यूजर से संपर्क करना है. पार्टी ज्यादा से ज्यादा पोस्ट शेयर करके सोशल मीडिया पर 2019 की जंग जीतना चाहती है. दरअसल, आंकड़ा ये साफ बातता है कि जिस किसी को भी 2019 की जंग जीतनी है उसको मैदानी जंग के साथ-साथ फेसबुक पर भी जंग जीतनी होगी.