छठे चरण में यूपी की 14 लोस सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार, 12 मई को होगा मतदान

चुनाव प्रचार

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, इलाहाबाद और सुलतानपुर समेत 14 सीटों पर छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5.00 बजे थम जायेगा। इन 14 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही सीटों पर शुक्रवार की शाम 5.00 बजे प्रचार थम जाएगा।

छठें चरण में कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। छठे चरण में कुल 2, 53, 99, 955 मतदाताओं में 1, 36, 96,126 पुरु ष और 1,17,02,297 महिलाओं के साथ-साथ 1532 तीसरे लिंग के है। इसके लिये 29076 मतदान केन्द्र बनाये गये है। 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में 3,63,220 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, जबकि 5,63,671 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। छठे चरण में सबसे अधिक 20 उम्मीदवार जौनपुर संसदीय सीट पर चुनाव मैदान में हैं।

‘जय बद्री विशाल’ के जयकारों के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

इसके बाद सुलतानपुर, लालगंज, आजमगढ़ और मछलीशहर में 15-15, फूलपुर और इलाहाबाद में 14-14, भदोही में 12, अंबेडकरनगर और बस्ती में 11-11, श्रावस्ती में दस, प्रतापगढ़ में आठ और संत कबीर नगर और डुमरियागंज में सबसे कम सात-सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

Previous articleअखिलेश ने चुनाव खर्च के मद्देनजर आज का आजमगढ़ दौरा किया रद्द
Next articleशोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी