चेन्नई: तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा की 38 तथा विधानसभा की 18 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य में आज लगभग 5.99 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य में लगभग 5.99 करोड़ मतदाताओं में 3.02 महिला वोटर हैं, जबकि 2.95 पुरुष मतदाता हैं। इस तरह से राज्य के मतदाता आज लोकसभा की 38 सीटों पर 63 महिला उम्मीदवारों के साथ 822 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे, जबकि विधानसभा की 18 सीटों पर 27 महिलाओं उम्मीदवारों के साथ 269 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे।
राज्य में शाम छह बजे तक मतदान होगा, लेकिन चिथिराई महोत्सव को देखते हुए मदुरई में मतदान की अवधि बढ़ा दी गयी है। यहां पर रात आठ बजे तक वोटिंग होगी। राज्य में 67,720 मतदान केंद्रों में से 8,293 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है और इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
चुनाव आयोग ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित लगभग 30,000 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। राज्य में मतदान को देखते हुए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। राज्यभर में दमकल विभाग, जेल, वन विभाग, होमगार्ड्स, राष्ट्रीय सुरक्षा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित 1.4 लाख पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 160 कंपनियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है। सिर्फ चेन्नई में ही लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटटी तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने भारी मात्रा में रुपये बरामद होने के बाद वेल्लूर लोकसभा सीट पर मतदान को रद्द कर दिया है। इस तरह से राज्य में आज 38 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही राज्य में 22 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है, जिनमें से 18 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जबकि चार सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग होगी।