छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 72 फीसदी वोट पड़े

छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के लिए आज शाम 6 बजे तक करीब 72 फीसदी मतदान हुआ है. दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवार मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. निर्वाचन आयोग ने इसकी आधिकारिक पुष्टी कर दी है.

बीजेपी का है इन सीटों पर दबदबा

छत्तीसगढ़ में जिन 72 सीटों पर मतदान हुआ उसमें साल 2013 में बीजेपी ने 43 सीट जीती थी. इससे पहले राज्य में पहले दौर में नक्सली प्रभावित इलाकों की 18 सीटों पर मतदान हुए थे.

ये भी पढ़े : बाबर की मस्जिद ने खूब कराई सियासत, 490 साल बाद भी नहीं हो सका है फैसला

छत्तीसगढ़ में आज जिन 72 सीटों पर मतदान हुआ वो मैदानी इलाके है. इन इलाकों की स्थिती पहले चरण में हुए इलाकों के काफी अलग है.

आखिरी घण्टे में महज 6 फीसदी मतदान

दूसरे चरण में मतदान की रफ्तार शुरूआत के कुछ घण्टों में काफी धीमी थी. पहले दो घण्टे में महज 12 फीसदी ही मतदान हुआ था. दोपहर बाद इसमें तेजी आई. वहीं शाम के आखिरी घण्टे में महज 6 फीसदी ही मतदान हुआ.

ये भी पढ़े : जब अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को याद दिलाया था राजधर्म

राज्य में बीते 15 सालों से बीजेपी सत्ता में है. राज्य में अजित जोगी के कांग्रेस के अलग होकर मायावती के साथ गठबंधन करने से इस बार का मुकाबला त्रिकोणिय होने की उम्मीद है. 11 दिसंबर को पांचो राज्य के साथ चुनाव परिणाम आएंगे.

Previous articleक्या सत्यव्रत के ऐसे तेवर ठीक हैं ?
Next articleयूपी कैबिनेट बैठक सरकार ने लिए दस बढ़े फैसले, यहां पढ़िए