पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवानों की आज अंतिम विदाई, रो रहा पूरा देश!

20 अप्रैल को पुंछ में भारतीय सेना के गाड़ी पर हुए आतंकी हमले में जिन पांच जवानों की जान गई, आज उनके परिवार और गांव में मातम पसरा है। लोग देशभक्ति के नारे लगा रहे हैं, सेना के वरीय अधिकारी और जवान तिरंगे के साथ जवान के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने आए हैं। लेकिन शहीद के बिलखते बच्चे, सिसकती पत्नी और बेसहारा माता-पिता को देखकर उनकी आंखें भी नम हो जा रही है।

पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terrorist Attack) में जिन पांच जवानों की जान गई, आज उन सभी को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गृहनगर तक पहुंच चुके हैं। जहां अंतिम संस्कार से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की पारिवारिक स्थिति और उनकी कहानी इतनी दर्दनाक है कि उसे जानकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। किसी का बेटा मात्र चार महीने का है, तो किसी की बेटी मात्र सात महीने की। कोई अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था।

जम्मू कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के ट्रक को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए। शहीद हुए पांच में से चार जवान पंजाब से और एक ओडिशा से रहने वाले थे। इन पांचों की शहादत से इनके गली-मोहल्लों में शोक की लहर डूबी है। संगे-संबंधी और परिजनों की मांग है कि अब सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दें।

  • पुंछ आतंकी हमले के शहीद जवानहवलदार मनदीप सिंह- पंजाब
    लांस नायक कुलवंत सिंह- पंजाब
    सिपाही हरकिशन सिंह- पंजाब
    सिपाही सेवक सिंह- पंजाब
    लांस नायक देवाशीष बिस्वाल- ओडिशा

    बता दें पुंछ आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने घाटी में खोजो और मारो अभियान छेड़ दिया है। आतंकियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम को लगाया गया है। इसमें हेलिकॉप्टर, ड्रोन और स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, घायल जवान ने बताया कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड अटैक में कम से कम 7 आतंकी शामिल हो सकते हैं। इस आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और 8 सदस्यीय फोरेंसिक टीम को पुंछ भेजा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles