Thursday, April 3, 2025

3 दिन बाद MP में बंटे मंत्रालय, कमलनाथ के पास सबसे ज्यादा विभाग, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने नए गठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा आखिरकार 3 दिन बाद कर दिया है. सीएम कमलनाथ ने अपने पास सबसे ज्यादा विभाग रखे हैं. वहीं दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन को नगरीय विकास और आवास मंत्री बनाया गया है. चलिए जानते हैं किसको कौन से मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं ‘The Accidental prime minister’ के लेखक संजय बारू, और क्या था उनकी किताब में

कमलनाथ के पास सबसे ज्यादा विभाग

सीएम कमलनाथ ने अपने पास सबसे ज्यादा विभाग रखें हैं, जिनमें औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार और ऐसे अन्य विभाग जो किसी को नहीं दिए गए शामिल हैं.

इन मंत्रियों को ये विभाग

सज्जन सिंह वर्मा को लोक निर्माण और पर्यावरण विभाग, आरिफ अकील को भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बृजेंद्र सिंह राठौर वाणिज्यिक कर विभाग, गोविंद सिंह राजपूत को राजस्व और परिवहन मंत्री, इमरती देवी महिला एवं बाल विकास, प्रियब्रत सिंह को ऊर्जा और तरूण भनोट को वित्त मंत्री, उमंग सिंघार वन विभाग, सचिन यादव को किसान कल्याण एवं कृषि विभाग दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 3 तलाक बिल: राज्यसभा का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगी मोदी सरकार?

डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग देखेंगी. हुकुम सिंह कराड़ा को जल संसाधन विभाग, डॉक्टर गोविंद सिंह को सहकारिता और संसदीय कार्य विभाग, प्रदीप जायसवाल को खनिज साधन विभाग, लाखन सिंह यादव को पशुपालन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग, ओंकार सिंह मरकाम को जनजातीय कार्य विभाग, जनजाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: तीन तलाक बिल – विपक्षी दल 31 दिसंबर को संसद में करेंगे बैठक

साथ ही प्रभुराम चौधरी को स्कूल शिक्षा विभाग, सुखदेव पांसे को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, हर्ष यादव को कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, जीतू पटवारी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और कमलेश्वर पटेल को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय दिए गए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles