प्रियंका के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी उतरेंगे राजनीति में, मुरादाबाद में लगे पोस्टर

नई दिल्ली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सक्रिय राजनीति में आने के संकेत क्या दिए हर तरफ हलचल तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में युवक कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में कहा गया है, ‘रॉबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.

आपको बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए वाड्रा ने मीडिया से कहा कि वह भविष्य में इस दिशा में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति में आने को लेकर वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और समय पर फैसला लेंगे. हालांकि वाड्रा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में भी राजनीति में आने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह लोगों की सेवा के लिए अधिक बड़ी भूमिका निभाने की सोच रहे हैं. इसके बाद उनके मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लग गई थीं.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा के राजनीति में आने की खबरों को खारिज कर रही है. कांग्रेस ने तुरंत ही उनके बयान को खारिज करते हुए कहा था कि वाड्रा एनजीओ के जरिए लोगों की सेवा के काम से जुड़े हैं. उनके बयान को इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

लेकिन कांग्रेस के इस इशारे के बाद सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा ने फिर राजनीति में आने की अटकलों को हवा दी. वाड्रा ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा, ‘सबसे पहले तो मैं अपने ऊपर लगे तथ्यहीन आरोपों से मुक्त होना चाहता हूं. लेकिन, हां, मैं इस पर काम करना जल्द ही शुरू करनेवाला हूं. इसके लिए किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हूं. लोगों को यह महसूस करना चाहिए कि मैं भी कुछ बदलाव ला सकता हूं… यह सब वक्त की बात है.’

वाड्रा ने उत्तर प्रदेश से खास लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि वह भविष्य में अपने लिए बड़ी भूमिका देख रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हुए, बहुत दिन रहते हुए मुझे उन लोगों के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली. खास तौर पर यूपी में, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है. इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसे बेहतर उपयोग के लिए रखा जाना चाहिए. एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए.’

आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की इस पोस्ट के बाद ही सोमवार को मुरादाबाद में उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए पोस्टर भी लग गए थे.

Previous articleIndia vs Australia: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, हार गया भारत
Next articleNID में निकली इंजीनियर, डिजाइनर और ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, ऐेसे करें आवेदन