प्रकाश राज ने दिल्ली में आप के लिए शुरू किया चुनाव प्रचार

प्रकाश राज

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज इन दिनों देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार कर रहे हैं। प्रकाश राज शनिवार को दिल्ली में आप के दफ्तर पहुंचे, जहां आप के नेता गोपाल राय ने उनके प्रचार की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रकाश राज मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।

जब उनसे पूछा गया कि वे क्यों दिल्ली में प्रचार कर के आए हैं और किन मुद्दों के खिलाफ हैं, तो जवाब में प्रकाश राज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मुद्दों के खिलाफ हूं। हालांकि मुद्दे गिनाने के सवाल पर वे भड़क गए। प्रकाश राज ने कहा ‘मैं चाहता हूं पीएम मोदी अपने रिपोर्ट कार्ड पर बात करें। बताएं रोजगार का क्या हुआ? क्या पीएम मोदी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा नहीं है। हालांकि आप रोजगार, किसान के मुद्दों पर लड़ रही है। इसलिए बदलाव की राजनीति का समर्थन करने आया हूं।

भाजपा की भोपाल से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर आरोप लगाते हुए प्रकाश राज ने कहा ‘साध्वी प्रज्ञा संसद में क्या करेंगी, वे बेल पर बाहर आई हैं। उन पर लोगों को मारने का आरोप है। भाजपा की हताशा है, जो लोगों को मुद्दे से हटा रही है। शहीद हेमंत करकरे को श्राप दे रही हैं, क्या संसद में सबको श्राप देंगी? प्रकाश राज ने बताया कि वह सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति के खिलाफ काम कर रहे हैं।

दोहरी नागरिकता के चलते मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर घिरे अक्षय कुमार

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति को भ्रष्टाचार का धंधा बना दिया गया है। इस दौरान प्रकाश राज ने भाजपा और कांग्रेस को इशारों ही इशारों में जोकर तक कह दिया। प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि “मैं बस एक फिल्मस्टार नहीं हूं, इस देश का नागरिक भी हूं। लेकिन मोदी जी एक्टर बन चुके हैं। इसलिए एक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। 2019 का चुनाव सिद्ध करेगा कि दोनों (बीजेपी और कांग्रेस) सरकार बनाने के लिए सक्षम नहीं होंगे।

शनिवार की शाम प्रकाश राज उत्तर पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडेय के लिए प्रचार करने पहुंचे। यहां प्रकाश राज ने कहा कि मैं यहां एक ऐसी पार्टी के, ऐसे प्रत्याशियों के समर्थन में आया हूं जो देश में सकारात्मक बदलाव की लड़ाई लड़ रहे हैं। मौजूदा केंद्र सरकार लोकतंत्र को आघात पहुंचा रही है। लोकतंत्र बचाने के लिए हम सब मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रकाश राज आप के लोकसभा उम्मीदवारों का प्रचार कर रहे हैं। वह 10 मई तक दिल्ली की विभिन्न लोकसभाओं में जा कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेगे।

Previous articleदोहरी नागरिकता के चलते मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर घिरे अक्षय कुमार
Next articleचारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिए तैयारी पूरी, अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट