उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से बुधवार को विधानसभा रमें प्रदेश का बजट 2023 पेश किया गया। इसमें प्रयागराज में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) के लिए 2,500 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि बीते साल के बजट में सरकार ने महाकुंभ मेला के लिए 621.55 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि महाकुंभ मेला को लेकर चल रहे प्रस्तावित कार्यों के साथ-साथ संगम नगरी विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर के विकास कार्यों की गवाह बनने के लिए तैयार है। सरकार ने इस वर्ष जनपद के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार करके प्रयागराज के समावेशी विकास के लिए बड़ी रकम आवंटित की है।
जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान राम और निषाद राज की मित्रता से संबंधित श्रृंगवेरपुर धाम में भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी है। बजट के तहत जनपद में भजन संध्या स्थलों की स्थापना के प्रस्ताव का जिक्र है। इन समर्पित जगहों से प्रयागराज और श्रृंगवेरपुर आने-जाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को धार्मिक समारोहों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रचार और विकास में भी मदद मिलेगी।