महाराष्ट्र : पुरे देशभर में कल से नवरात्रि के पर्व के लिए अधिक तादाद में लोग तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने नवरात्रि के पर्व को ध्यान में रखते हुए एक एसओपी जारी कर स्पष्ट किया है कि इस अवसर पर गरबा पर बैन रहेगा।
बता दें कि इन गाइडलाइन का पालन कर लोग मंदिर परिसरों में दर्शन कर सकेंगे। इसलिए कल से यानी नवरात्र के प्रथम दिन से भक्त मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त सरकार ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम बनाये हैं।
वहीं, श्रद्धालुओं के लिए इन नियमों का पालन करना जरुरी होगा। जिसके पश्चात वो क्यूआर कोड (QR code) के जरिए मंदिर परिसर में जा सकेंगे। मंदिर के प्रशासन के मुताबिक प्रति घंटे 250 भक्तो को QR को कोड दिया जाएगा साथ ही उन्हें कुछ आवश्यक नियमों का पालन भी करना होगा।
जानकारी के मुताबिक , महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय पिछले माह ही टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक के वक्त ले लिया था। साथ ही, कल से भक्त शिरडी साईं बाबा के साथ साथ शनि शिंगणापुर मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकेंगे।
बतादें कि मंदिर में मात्र उन्हीं लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी जो वैक्सीनेशन करा चुके हैं। वहीं, फूल, माला, प्रसाद पर प्रशासन ने पूरी तरह बैन लगा दिया है। कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने मुंबई में गरबा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अतिरिक्त नवरात्रि त्यौहार के लिए एसओपी जारी कर दी गई है।