Monday, March 31, 2025

श्रीनगर में हालात सामान्य, राष्ट्रपति ने दी धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की मंजूरी

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने की घोषणा की है।  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश बना दिए गए हैं। घाटी में अभी भी धारा 144 लागू है और काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। हालांकि, इस बीच अब श्रीनगर में हालात सामान्य होते जा रहे हैं और लोग जरूरी सामान के लिए बाजार में जा रहे हैं।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 के साथ पठित अनुच्छेद 370 के खंड 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति संसद की सिफारिश पर यह घोषणा करते हैं कि छह अगस्त 2019 से उक्त अनुच्छेद के सभी खंड लागू नहीं होंगे, सिवाय खंड 1 के।’

भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव पेश किया था। उसी दिन यह बिल राज्यसभा में पारित भी हो गया था।

लोकसभा ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प भारी बहुमत से मंगलवार को स्वीकृति दी।

बता दें कि भाजपा ने चुनाव में इसका वादा किया था, जिसे मोदी सरकार 2.0 ने कार्यभार संभालने के 90 दिनों के भीतर पूरा कर दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles