इंडिया वाटर वीक का राष्ट्रपति मुर्मू ने किया शुभारंभ , योगी आदित्यनाथ बोले -जल है तो जीवन है

India Water Weekउत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार को एक्सपो सेंटर में इंडिया वाटर वीक इवेंट का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया। एक्सपो सेंटर के अभिमुखीकरण कार्य्रकम में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे । इवेंट के दौरान मुख्यमंत्री  योगी ने जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल है तो जीवन है।

सीएम योगी ने कहा कि आबादी वहीं ज्यादा जहां सुविधाए हैं, उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे ज्यादा है, हिमालय की नदियां उत्तर प्रदेश को कवर करती हैं, राज्य में बड़ी संख्या  में जल संसाधन है। उन्होने आगे कहा कि वाटर मैनेजमेंट के सेक्टर में काम हो रहा है, जल संरक्षण को लेकर कैंपेन चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम हो रहा।

इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, बिश्वेश्वर टुडु ने भी हिस्सा लिया । 5 दिवसीय इंडिया वाटर वीक में विश्व भर में जटिल होते जल संकट से निपटने के लिए परंपरागत जल स्रोत के संरक्षण, नदियों के पुनरुत्थान, जल प्रबंधन, सतत विकास के लिए जल की उपयोगिता मसलों पर मंथन, अनुभव,नए टारगेट को साझा करेंगे। आयोजन के दौरान चार तकनीकी सत्र, दस सेमिनार, दस पैनल डिस्कशन होंगे। इनके जरिये जल संकट की परेशानियों से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles