India Water Week: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार को एक्सपो सेंटर में इंडिया वाटर वीक इवेंट का शुभारंभ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया। एक्सपो सेंटर के अभिमुखीकरण कार्य्रकम में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे । इवेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल है तो जीवन है।
UP | Governor Anandiben Patel and CM Yogi Adityanath receive President Droupadi Murmu who arrives in Greater Noida for the inauguration of the India Water Week pic.twitter.com/pWnFAEsQTJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
सीएम योगी ने कहा कि आबादी वहीं ज्यादा जहां सुविधाए हैं, उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे ज्यादा है, हिमालय की नदियां उत्तर प्रदेश को कवर करती हैं, राज्य में बड़ी संख्या में जल संसाधन है। उन्होने आगे कहा कि वाटर मैनेजमेंट के सेक्टर में काम हो रहा है, जल संरक्षण को लेकर कैंपेन चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम हो रहा।
Noida, UP | Today, organized crimes have completely ended in UP&govt is working to brighten future of youths. Innumerable development schemes started;world-class infrastructure exists in Noida,Greater Noida,Yamuna Authority: CM at stone-laying program of many development projects pic.twitter.com/iFDqjPxuZ5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, बिश्वेश्वर टुडु ने भी हिस्सा लिया । 5 दिवसीय इंडिया वाटर वीक में विश्व भर में जटिल होते जल संकट से निपटने के लिए परंपरागत जल स्रोत के संरक्षण, नदियों के पुनरुत्थान, जल प्रबंधन, सतत विकास के लिए जल की उपयोगिता मसलों पर मंथन, अनुभव,नए टारगेट को साझा करेंगे। आयोजन के दौरान चार तकनीकी सत्र, दस सेमिनार, दस पैनल डिस्कशन होंगे। इनके जरिये जल संकट की परेशानियों से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।
UP | India's population is projected to grow at a rapid pace in coming decades. This will require water mgmt & water governance systems. With this, tasks like equitable distribution & recycling of water will be done effectively: President Droupadi Murmu, at 7th India Water Week pic.twitter.com/w0mKYSMlIG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022