Cash रखने की प्रोब्लम सॉल्व, आरबीआई Digital Rupee करेगा लांच, ऐसे होगा इसका इस्तेमाल

Cash रखने की प्रोब्लम सॉल्व, आरबीआई   Digital Rupee करेगा लांच, इसे होगा इस्तेमाल

Desk: भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) डिजिटल पेमेंट को विस्तार देने के लिए आज डिजिटल रुपी जारी करेगा. सबसे पूर्व इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में जारी किया जाना है. वही माना जा रहा है कि खुदरा सेगमेंट के डिजिटल रुपी को आगामी माह दिसंबर में जारी किया जा सकता है.खुदरा सेगमेंट के डिजिटल रुपी को कुछ प्रमुख जगहों और क्लोज ग्रुप कस्टमर्स और मर्चेंट के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.

गौरतलब है कि RBI ने 7 अक्टूबर को CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) को लेकर एक कॉन्सेप्ट नोट प्रेजेंट किया था, जिसमें डिजिटल रुपी के शीघ्र लाए जाने की बात की गई थी. हालांकि अभी सिर्फ पायलट जारी हो रहा है, जिसे चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट किया जाएगा.. आने वाले समय में इसे खुदरा सेगमेंट के लिए भी लांच किया जा सकता है.

मालूम हो कि E-Rupee लाने का उद्देश्य क्या है. दरअसल CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए रूपी नोटों का एक डिजिटल प्रारूप है. फाइनेंशियल इयर 2022-23 के सत्र के दौरान इसको लेकर फाइनेंस मिनिस्टर ने ऐलान किया था और कहा था कि इसी साल हम डिजिटल रुपए को लांच करने की तैयारी में है. वही मंगलवार यानी आज  डिजिटल रुपए लांच किया जा रहा है.

पिछले दिनों केंद्रीय बैंक की तरफ से कहा गया था कि केंद्रीय रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया का मकसद मुद्रा के वर्तमान रूपों को परिवर्तित के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को पेमेंट के लिए एक अतिरिक्त ऑप्शन देना है.

 

Previous articleइंडिया वाटर वीक का राष्ट्रपति मुर्मू ने किया शुभारंभ , योगी आदित्यनाथ बोले -जल है तो जीवन है
Next articleभाजपा कर रही है कुर्सी का गलत इस्तेमाल, अच्छे कामों को रोकने की कर रही है कोशिश : दिल्ली सीएम