नई दिल्ली. कोविड -19 के नए वेरिएंट omicron ने पुरे विश्व में चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण के नए वेरिएंट से कई देशों के हालात बिगड़ गए हैं। इन हालातों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आपको बता दें, WHO ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सभी देशों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। वहीं विश्व के कई देशों में मामले सामने आने के बाद सख्ती बढ़ी दी गई है, और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन जैसे हालातों ने निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। पीएम कोरोना के हालातों के साथ ही टीकाकरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/aQ5cyt6UAs pic.twitter.com/wJiT25BL7r
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 27, 2021