Thursday, April 3, 2025

कोविड -19 के नए वेरिएंट “omicron” को लेकर प्रधानमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक !

नई दिल्ली. कोविड -19  के नए वेरिएंट omicron ने पुरे विश्व में चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण  के नए वेरिएंट से कई देशों के हालात बिगड़ गए हैं। इन हालातों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आपको बता दें, WHO ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सभी देशों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। वहीं विश्व के कई देशों में मामले सामने आने के बाद सख्ती बढ़ी दी गई है, और लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन जैसे हालातों ने निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। पीएम कोरोना के हालातों के साथ ही टीकाकरण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक  करेंगे।

वायरस के नए वेरिएंट के आहट के बीच प्रधानमंत्री मोदी की यह बैठक बेहद अहम  बताई जा रही है। बैठक में पीएम कोरोना से उपजे अन्य हालात पर भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में अफसरों को कई निर्देश दे सकते हैं। कोरोना के नए वेरिएंट omicron को डेल्टा वेरिएंट से भी खतरनाक बताया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles