भारत के PM नरेंद्र मोदी आज एक कार्यक्रम में 35 प्रदेश एंव केंद्र शासित प्रदेशों में पीएम केयर्स फंड के तहत बनाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड के ऋषिकेश में है ।
वहीं, इसमें तमाम देश के अनेक जनपदों में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की सुविधा मुहैया हो जायेगी। इसी अवसर पर PM जन समुदाय को भी संबोधित करेंगे। ज्ञात करादें कि पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत देशभर में तकरीबन एक हज़ार दो सौ चौबीस ऑक्सीजन प्लांट के लिए फंड उपलब्ध कराया गया है।
इसके अतिरिक्त इसमें में एक हजार एक सौ संयंत्र शुरु हो चुके हैं। साथ ही यह संयंत्र प्रति दिन एक हजार सात सौ 50 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उठाए गए सुरक्षात्मक उपायों का प्रमाण है।
सूत्रों के मुताबिक, देश के प्रत्येक जनपद में एक पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र (PSA Oxygen Plant) शुरुआत करने की परियोजना को पर्वतीय क्षेत्रों, द्वीपों और दुर्गम भू-भाग वाले क्षेत्रों की कठिन चुनौतियों से छुटकारा पाने के लिए शुरू किया गया था।
इसके अतिरिक्त इन संयंत्रों के चलने और देखभाल के लिए सात हजार से ज्यादा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही इसकी निगरानी वेब पोर्टल के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे।