विकसित भारत संकल्त यात्रा के लाभार्थियों को कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी संबोधित

 आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्साह भी अपने चरम पर है। जिसकी बानगी हमें बीते दिनों दीनदयाल मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संबोधन में देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी। वहीं, अब प्रधानमंत्री आक्रमक मुद्रा में आ चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को संबोधित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ”मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर जो उत्साह गांव-गांव में दिख रहा है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में दिख रहा है, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो, पश्चिम हो। बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं। ये अपनेआप में अद्भुत है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। और जब ये लाभ मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है। जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले जो भीख मांगने की मन:स्थिति रहती थी अब वो गई। सरकार ने लाभार्थियों की पहचान की और फिर उन तक लाभ पहुंचाने की कदम उठाए।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ”विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। यह बहुत बड़ी बात है कि इतने कम समय में अब तक सवा करोड़ से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तक पहुंचे हैं और उसका स्वागत किया है, उससे जुड़ने की कोशिश की है और उसे सफल बनाने का काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ा पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है।

बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति प्राप्त करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के ‘पहुंचे हुए लोगों तक पहुंचने’ के एक मजबूत मिशन के रूप में उभर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles