ट्रायम्फ की बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक लांच, कीमत 9 लाख के पार

ट्रायम्फ की बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक लांच, कीमत 9 लाख के पार

प्रीमियम बाइक मैन्युफैक्चरर ट्रायम्फ ने इंडिया बाइक वीक (IBW) 2023 में अपनी बोनविले स्टेल्थ एडिशन बाइक्स को लॉन्च कर दिया हैं. ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता UK में पहले ही स्टेल्थ एडिशन मॉडल लॉन्च कर चुकी है और अब ये भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हैं. ट्रॉयम्फ़ की इन बाइक्स की कीमत 9.09 लाख रुपए से लेकर 12.85 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है, साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और डिलीवरी मार्च-2024 से शुरू कर दी जाएगी.

ट्रायम्फ स्टील्थ एडिशन रेंज में बॉबर पर्पल स्टील्थ एडिशन, स्पीडमास्टर रेड स्टील्थ एडिशन, बोनविले T100 ब्लू स्टील्थ एडिशन और बोनविले T120 ब्लू स्टील्थ एडिशन शामिल हैं. इसके साथ ही स्पीड ट्विन 900 ग्रीन स्टील्थ एडिशन, स्पीड ट्विन 1200 रेड स्टील्थ एडिशन, स्क्रैम्बलर 900 ऑरेंज स्टील्थ एडिशन और मैट सिल्वर फिनिश के साथ T120 ब्लैक स्टेल्थ एडिशन को भी उतार दिया.

ट्रायम्फ ने 2023 इंडिया बाइक वीक 2023 में अपनी 2024 टाइगर 900 जीटी और टाइगर 900 रैली प्रो एडवेंचर टूरर्स से भी पर्दा हटा दिया. दोनों बाइक्स में अब अपडेटेड 888cc, इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो अब 9,500rpm पर 107bhp की मैक्सिमम पावर और 6,850rpm पर 90Nm का हाईएस्ट टॉर्क जेनरेट करता है.

यानि कि इस बाइक की मैक्सिमम पावर और टॉर्क में क्रमशः 12bhp और 3Nm की बढ़ोतरी हुई है, जिसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. टाइगर 900 जीटी की शुरुआती कीमत 13.95 लाख रुपए और टाइगर 900 रैली प्रो की 15.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम देखने को मिल सकती है.

Previous articleविकसित भारत संकल्त यात्रा के लाभार्थियों को कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी संबोधित
Next articleमायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, जानिए कौन हैं?