प्रधानमंत्री मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं ,बोले – सभी के जीवन में शक्ति, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार हो !

नई दिल्ली। बृहस्पतिवार यानी आज से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) का प्रारम्भ हो रहा  है। नवरात्रि (Navratri 2021) के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। आज शारदीय नवरात्र का प्रथम  दिन है ऐसे में मंदिरों में जनसैलाब देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के पवित्र घडी पर PM  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं  दी है। प्रधानमंत्री  मोदी ने ट्वीट कर कहा, “नवरात्रे सबके जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आएं”।

प्रधानमंत्री साझा किये अपनी फोटो

पीएम मोदी ने ट्विटर पर मां दुर्गा की आरती करते हुए अपनी एक फोटो  साझा किये  और लिखा, ‘’सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए खुद को समर्पित करने वाले हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाएं।’’

इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने मां शैलपुत्री से प्रार्थना का एक वीडियो साझा किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यहां एक स्तुति है जो उन्हें समर्पित है।’

7 अक्टूबर, गुरुवार से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ  हो रही है जो 15 अक्टूबर शुक्रवार  तक रहेंगे। नवरात्रि के नौ दिनों में माता के 9 स्वरूपों की आराधना  की जाती है। भक्त मां की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं ताकि उन पर मां की कृपा बनी रहे साथ ही उनकी हर इच्छा पूरी हो। इस वर्ष  दो तिथियां एक साथ पड़ रही है ऐसे में इस बार नवरात्रि नौ की बजाय आठ दिन के होंगे। मां इस बार पालकी पर सवार होकर आएंगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles