Interpol General Assembly: इंटरपोल की 90वीं सालाना महासभा का मंगलवार यानी 18 अक्तूबर को दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजन किया जा रहा है. इंटरपोल की इस बैठक को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस बैठक में 195 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. PMO ने बताया की इन प्रतिनिधियों में इंटरपोल मेंबर कंट्री के मिनिस्टर, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरों के प्रमुख और सीनियर पुलिस अफसर हिस्सा लेंगे .
गौरतलब है कि इंटरपोल का शीर्ष शासी निकाय महासभा और प्रतिवर्ष यह बैठक आयोजित करती है जिसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होते हैं. इस दौरान मीटिंग में इंटरपोल के कार्य प्रणाली की समीक्षा की जाती है और कई अहम निर्णय भी लिए जाते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इंटरपोल महासभा में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के अनेक पहलुओं पर बातचीत की जा सकती है. इस सभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उनके महासचिव जुर्गन स्टॉक भी उपस्थित रहेंगे.
We are all geared up to host the biggest policing event – @INTERPOL_HQ 's 90th General Assembly – in a truly Indian fashion. #NamasteINTERPOL #INTERPOLInIndia #WorldPoliceMeet #90GANewDelhi @PMOIndia @HMOIndia @MajorGeneralANR @INTERPOL_SG @PIB_India @MIB_India @mygovindia pic.twitter.com/0APevtlFRf
— INTERPOL 90GA India (@CBI_CIO) October 18, 2022
दो दशक बाद भारत में बैठक का आयोजन
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इंटरपोल जनरल असेंबली की मीटिंग का भारत में 25 वर्ष बाद आयोजन किया जा रहा है. पिछली बार इस महासभा का भारत में आयोजन साल 1997 में किया गया था. हिंदुस्तान की स्वतंत्रता की 75वीं साल के मौके पर बैठक का आयोजन दिल्ली में करने का विशेष अवसर दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून व्यवस्था के तंत्र से विश्व को परिचित कराने का एक मौका है